Himachal News: बीएड कॉलेजों में प्रबंधन कोटे पर प्रवेश लेने वालों को अब नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति
हिमाचल प्रदेश में राज्य और प्रबंधन कोटे के तहत दाखिला पाने वाले छात्रों अब छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी। केवल मेरिट और प्रवेश परीक्षा से हुए दाखिलों को ही छात्रवृत्ति मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर...
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रबंधन कोटे पर दाखिला लेने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी। केंद्र सरकार के निर्देश पर उच्च शिक्षा निदेशालय ने छात्रवृत्ति आवेदनों की दोबारा जांच शुरू कर दी है। निदेशालय ने सभी स्व-वित्तपोषित बीएड कॉलेजों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि राज्य और प्रबंधन कोटे के तहत दाखिला पाने वाले छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदनों की दोबारा जांच की जाए। यह कार्रवाई केंद्र सरकार की एससी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना और पीएम-यशस्वी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (ओबीसी/ईबीसी/डीएनटी) के तहत की जा रही है।
निदेशालय ने पत्र में स्पष्ट किया है कि बीएड में प्रबंधन कोटे की खाली सीटों पर दाखिला लेने वाले छात्र छात्रवृत्ति के पात्र नहीं होंगे। केवल मेरिट और प्रवेश परीक्षा से हुए दाखिलों को ही छात्रवृत्ति मिलेगी। निदेशालय ने कॉलेज प्रबंधनों को निर्देश दिए हैं कि वे केवल उन्हीं छात्रों के आवेदनों का सत्यापन करें, जिनका दाखिला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) या सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा या फिर शैक्षणिक मेरिट के आधार पर किया गया हो।
शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य नोडल अधिकारियों की ओर से जिन छात्रों के आवेदन त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 29 और 30 जनवरी खोला जाएगा। कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे सभी छात्रों को तुरंत सूचित करें, ताकि वे समय रहते आवेदन दोबारा जमा कर सकें। कॉलेज स्तर पर छात्रवृत्ति आवेदनों के सत्यापन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई है।