सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   Himachal Students admitted to B.Ed colleges under the management quota will no longer receive scholarships

Himachal News: बीएड कॉलेजों में प्रबंधन कोटे पर प्रवेश लेने वालों को अब नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 30 Jan 2026 05:00 AM IST
विज्ञापन
सार

हिमाचल प्रदेश में राज्य और प्रबंधन कोटे के तहत दाखिला पाने वाले छात्रों अब छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी। केवल मेरिट और प्रवेश परीक्षा से हुए दाखिलों को ही छात्रवृत्ति मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर...
 

Himachal Students admitted to B.Ed colleges under the management quota will no longer receive scholarships
छात्रवृत्ति। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रबंधन कोटे पर दाखिला लेने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी। केंद्र सरकार के निर्देश पर उच्च शिक्षा निदेशालय ने छात्रवृत्ति आवेदनों की दोबारा जांच शुरू कर दी है। निदेशालय ने सभी स्व-वित्तपोषित बीएड कॉलेजों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि राज्य और प्रबंधन कोटे के तहत दाखिला पाने वाले छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदनों की दोबारा जांच की जाए। यह कार्रवाई केंद्र सरकार की एससी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना और पीएम-यशस्वी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (ओबीसी/ईबीसी/डीएनटी) के तहत की जा रही है।

Trending Videos

निदेशालय ने पत्र में स्पष्ट किया है कि बीएड में प्रबंधन कोटे की खाली सीटों पर दाखिला लेने वाले छात्र छात्रवृत्ति के पात्र नहीं होंगे। केवल मेरिट और प्रवेश परीक्षा से हुए दाखिलों को ही छात्रवृत्ति मिलेगी। निदेशालय ने कॉलेज प्रबंधनों को निर्देश दिए हैं कि वे केवल उन्हीं छात्रों के आवेदनों का सत्यापन करें, जिनका दाखिला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) या सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा या फिर शैक्षणिक मेरिट के आधार पर किया गया हो।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रबंधन कोटे के तहत दाखिला लेने वाले छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदनों को किसी भी स्थिति में सत्यापित न किया जाए। यदि किसी कॉलेज की ओर से नियमों के विपरीत सत्यापन किया जाता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संस्थान की होगी। भविष्य में यदि ऐसे मामलों में अनियमितता पाई गई तो कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।

शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य नोडल अधिकारियों की ओर से जिन छात्रों के आवेदन त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 29 और 30 जनवरी खोला जाएगा। कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे सभी छात्रों को तुरंत सूचित करें, ताकि वे समय रहते आवेदन दोबारा जमा कर सकें। कॉलेज स्तर पर छात्रवृत्ति आवेदनों के सत्यापन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed