सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   himachal: Superintendent also involved in GST return filing bribery scandal, name revealed in forensic investi

खुलासा: जीएसटी रिटर्न फाइल रिश्वतकांड में अधीक्षक भी संलिप्त, फोरेंसिक जांच में सामने आया नाम

संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना। Published by: Krishan Singh Updated Fri, 12 Dec 2025 11:23 AM IST
सार

 विजिलेंस की टीम को आरोपी अंशुल धीमान के साथ एक अन्य अधिकारी की फोन पर हुई बातचीत की ऑडियो हाथ लगी है। फोरेंसिक जांच के बाद पाया गया कि ऊना का अधीक्षक नागेश शर्मा भी इसमें संलिप्त है।

विज्ञापन
himachal: Superintendent also involved in GST return filing bribery scandal, name revealed in forensic investi
जांच(सांकेतिक) - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय वस्तु और सेवा कर विभाग (सीजीएसटी) ऊना ने 50 हजार की नकदी के साथ 30 सितंबर को पकड़े गए  इंस्पेक्टर अंशुल धीमान मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। विजिलेंस की टीम को आरोपी अंशुल धीमान के साथ एक अन्य अधिकारी की फोन पर हुई बातचीत की ऑडियो हाथ लगी है। फोरेंसिक जांच के बाद पाया गया कि ऊना का अधीक्षक नागेश शर्मा भी इसमें संलिप्त है। पूछताछ में अंकुश ने खुलासा किया कि जीएसटी रिटर्न फाइल करने के नाम पर जो लेनदेन हुआ है, उसमें उतना ही हिस्सा अधीक्षक का भी है। आरोप है कि 1.71 लाख रुपये अधीक्षक भी ले चुका है। विभागीय सूत्रों की मानें तो अब विभाग में जीएसटी रिटर्न फाइल करने के नाम पर और खुलासे होने की संभावना है।

Trending Videos

विजिलेंस की टीम ने दी दबिश
जिस स्तर पर यह कार्रवाई विजिलेंस विभाग की ओर से अमल में लाई गई है, इसके बाद अधीक्षक बिलासपुर निवासी नागेश शर्मा के ठिकानों पर भी विजिलेंस की टीम ने दबिश दी है। उसका चंडीगढ़ में तीन कमरों के सेट का तीन मंजिला मकान है। इसकी उसने दो साल पहले की मार्केट वेल्यू 40 लाख दर्शाई है। जबकि यह भवन वर्तमान में एक करोड़ से अधिक की लागत का अनुमानित है। पूछताछ में खुलासा हुआ है है कि तीन साल पहले ऊना में ही नागेश तैनात था और कुछ समय के लिए दूसरे जिले में पदोन्नत होने की सूरत में ट्रांसफर हुआ। इसके बाद फिर से ऊना में आ गया। विजिलेंस की ओर से इस मामले में अधीक्षक को अदालत में पेश किया गया और पांच दिन की पुलिस रिमांड की अदालत के समक्ष मांग रखी। लेकिन, अदालत ने न्यायिक हिरासत पर रखने के आदेश सुनाए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

आने वाले दिनों में होंगे अहम खुलासे : एसपी
विजिलेंस विभाग की पुलिस अधीक्षक आदिति सिंह ने कहा कि जीएसटी रिटर्न फाइल करने के मामले में पकड़े गए आरोपी इंस्पेक्टर अंशुल धीमान से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। इसमें पहली गाज विभाग की अधीक्षक नागेश शर्मा पर गिरी है। और खुलासे आने वाले दिनों में होंगे। इस कार्रवाई को डीएसपी फिरोज खान की टीम ने अंजाम दिया है। अंशुल ने एक्साइड बैटरियों के एक सप्लायर से जीएसटी रिटर्न फाइल के बदले में 1,25,000 रुपये की मांग की थी। आरोपी के घर में विजिलेंस ने 1.71 लाख रुपये बरामद किए थे, जो इसी लेनदेन की एवज में लिए गए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed