सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Vidhan Sabha Winter Session: Those coming from outside will have covid Testing

हिमाचल विधानसभा शीत सत्र: बाहर से आने वालों के होंगे कोविड टेस्टिंग

संवाद न्यूज एजेंसी, धर्मशाला Published by: Krishan Singh Updated Thu, 02 Dec 2021 06:33 PM IST
सार

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र तपोवन सिद्वबाड़ी में 10 से लेकर 15 दिसंबर तक होगा। सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी, वहीं एक दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए भी निर्धारित किया गया है। विधानसभा सत्र के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पूरी तरह से अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। 

विज्ञापन
Himachal Vidhan Sabha Winter Session: Those coming from outside will have covid Testing
विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र की तैयारियों को लेकर बैठक की। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र तपोवन सिद्वबाड़ी में 10 से लेकर 15 दिसंबर तक होगा। सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी, वहीं एक दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए भी निर्धारित किया गया है। विधानसभा सत्र के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पूरी तरह से अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। गुरुवार को तपोवन में विधानसभा के सभागार में शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते हुए विपिन सिंह परमार ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान धर्मशाला और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक प्लान भी तैयार करने के लिए कहा गया है, ताकि किसी भी स्तर पर असुविधा नहीं हो।

Trending Videos


उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में पेयजल, विद्युत व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। विधानसभा सत्र के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं और कोविड टेस्टिंग इत्यादि के लिए भी विशेष स्थान चयनित किया जाएगा, ताकि सत्र के दौरान बाहर से आने लोगों की कोविड टेस्टिंग की जा सके। उन्होंने कहा कि सत्र में भाग लेने आने वाले अतिथियों के ठहरने और खाने इत्यादि भी उचित व्यवस्था की जाएगी। इससे पहले विधानसभा के सचिव यशपाल शर्मा ने तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि विधानसभा सत्र को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। बैठक के बाद विस अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने विधानसभा परिसर में तैयारियों का जायजा भी लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा, एसडीएम शिल्पी बेक्टा मौजूद रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed