सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Weather: Cold wave grips, minimum temperature below 10 degrees at all places except Paonta-Nahan, kno

Himachal Weather: हिमाचल में सर्दी का सितम, पांवटा-नाहन को छोड़ सभी स्थानों पर न्यूनतम पारा 10 डिग्री से कम

न्यूज डेस्क अमर उजाला, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Fri, 28 Nov 2025 01:09 PM IST
सार

 प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार बढ़ रहा है। ताबो का न्यूनतम पारा लगातार दूसरे दिन माइनस सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

विज्ञापन
Himachal Weather: Cold wave grips, minimum temperature below 10 degrees at all places except Paonta-Nahan, kno
तापमान में गिटावट से पानी जमना शुरू हो गया है। लाहौल में सड़क पर जमी ब्लैक आइस। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार बढ़ रहा है। ताबो का न्यूनतम पारा लगातार दूसरे दिन माइनस सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पांवटा, नाहन को छोड़कर पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम है। जबकि मैदानी व निचले क्षेत्रों में सुबह-शाम और देर रात के समय अलग-अलग जगहों पर घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। लगातार शुष्क माैसम बना रहने से राजधानी शिमला व आसपास भागों में भी ठिठुरन बढ़ गई है। पर्यटन स्थल कुफरी में एनएच किनारे पाले की मोटी सफेद परत जम गई है। 

Trending Videos

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 8.0, भुंतर 1.2, कल्पा -0.4, धर्मशाला 5.5, ऊना 6.0, नाहन 10.0, पालमपुर 4.0, सोलन 2.7, मनाली 1.3, कांगड़ा 4.6, मनाली 4.7, बिलासपुर 7.2, हमीरपुर 3.7, जुब्बड़हट्टी 7.6, कुफरी 7.5, कुकुमसेरी -5.7, नारकंडा 5.2, भरमाैर 6.2, रिकांगपिओ 2.2, सेऊबाग 0.8, बरठीं 4.1, सराहन 5.3, देहरा गोपीपुर 7.0, ताबो -7.1, नेरी 9.7 व बजाैरा में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

इतने दिन साफ रहेगा माैसम
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य में 4 दिसंबर तक माैसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। मैदानी व कम ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में 28 से 30 नवंबर तक सुबह-शाम और देर रात के समय अलग-अलग जगहों पर घना कोहरा छाया रहने का येलो अलर्ट है। आज राजधानी शिमला व अन्य भागों में धूप खिली हुई है।  अगले 2-3 दिनों के दाैरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-5 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान अगले 3-4 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार हैं।

 

मनाली-लेह सड़क अब 7 दिसंबर तक रहेगी खुली
मनाली-लेह सामरिक मार्ग पर अब 7 दिसंबर तक वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी। इस संबंध में उपायुक्त किरण भड़ाना ने अधिसूचना जारी कर दी। इससे पहले ब्लैक आइसिंग और बर्फबारी की आशंका के चलते 21 नवंबर से इस मार्ग को एहतियातन बंद कर दिया था। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति ने लेह के डीसी और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद निर्णय लिया कि मौसम की स्थिति अनुकूल रहने के कारण मार्ग को 7 दिसंबर तक खोला जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि सड़क पर ट्रैफिक संचालन सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक होगा। डीसी ने कहा कि मौसम इनपुट, सड़क की स्थिति और लेह प्रशासन से समन्वय के बाद वाहनों की आवाजाही बहाल की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed