सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Weather: many roads blocked due to cloudburst and landslide in Himachal, alert for heavy rain for sev

Himachal Weather: हिमाचल में बादल फटने, भूस्खलन से 282 सड़कें बाधित, कई भागों में सात दिन भारी बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Wed, 02 Jul 2025 05:38 PM IST
सार

प्रदेश में बादल फटने, भूस्खलन से कई क्षेत्रों में सड़कें व बिजली-पानी की आपूर्ति ठप है। बुधवार सुबह 10:00 बजे तक 282 सड़कें आवाजाही के लिए बंद रहीं।

विज्ञापन
Himachal Weather: many roads blocked due to cloudburst and landslide in Himachal, alert for heavy rain for sev
हिमाचल में कई सड़कों पर आवाजाही ठप। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने, भूस्खलन से कई क्षेत्रों में सड़कें व बिजली-पानी की आपूर्ति ठप है। बुधवार सुबह 10:00 बजे तक 282 सड़कें आवाजाही के लिए बंद रहीं। 1361 बिजली ट्रांसफार्मर व 639 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हैं। मंडी जिले में सबसे अधिक 182, कुल्लू 37, शिमला 33 व सिरमाैर जिले में 12 सड़कों पर आवाजाही बाधित रही। उधर, मानसून सीजन बादल फटने, बाढ़ व भूस्खलन से 20 जून से 1 जुलाई तक 51 लोगों की माैत हो चुकी हैं। 103 घायल हुए हैं और 22 लापता हैं। अब 28,339.81 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। सोमवार रात को बादल फटने से मंडी में 16 लोगों समेत पूरे प्रदेश में 18 की जान चली गई है। दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। अकेले मंडी जिले में 24 घर और 12 गोशालाएं जमींदोज हो गई हैं। 30 पशुओं की मौत हो गई है। कुकलाह के समीप पटीकरी प्रोजेक्ट बह गया है। कई पुल ध्वस्त हो गए हैं।  लापता लोगों की तलाश के लिए एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें अभियान चला रही हैं। 

Trending Videos

एक सप्ताह तक बरसेंगे बादल, अगले 24 घंटों में कई जिलों के लिए बाढ़ का खतरा
बीते 24 घंटों के दाैरान कसौली में 55.0, बग्गी 54.8, धर्मपुर 38.8, मंडी 36.8, सराहन 32.0, सोलन 27.4, पंडोह 27.0, जुब्बड़हट्टी 26.2, शिमला 25.2, सुंदरनगर 22.8, कंडाघाट 21.0, भराड़ी 17.4 व कुफरी में 16.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में लगातार एक सप्ताह तक भारी बारिश का अलर्ट है। 2 से 4 व 8 जुलाई तक कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 5 से 7 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। विभाग के अनुसार 3, 6, 7 जुलाई और 8 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 2, 4, 5 व 8 जुलाई को राज्य के कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं। वहीं अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसके बाद, अगले 3-4 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के आसार हैं। अगले 4-5 दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और पड़ोस में अगले 24 घंटों के दौरान कम से मध्यम स्तर की बाढ़ का खतरा होने की संभावना है।

सीएम करेंगे धर्मपुर व लौंगणी में करेंगे बारिश प्रभावित क्षेत्र का दौरा
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज दोपहर धर्मपुर क्षेत्र के लौंगणी तथा धर्मपुर में भारी बारिश व बादल फटने की घटना से प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  प्रभावित परिवारों से मुलाकात भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 2.30 बजे सोलन के प्रस्थान करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बगलामुखी रोपवे से लिया बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को बगलामुखी रोपवे से बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने सेटेलाइट फोन के माध्यम से एसडीएम थुनाग से बात की। यहां थुनाग से आगे टेलीफोन सेवाएं बाधित हैं। इस कारण कहीं बात नहीं हो पा रही है। जयराम ठाकुर ने भूस्खलन और बाढ़ के कारण फंसे लोगों और पर्यटकों को सुरक्षित निकालने और खाने का प्रबंध करने को कहा। साथ ही लापता लोगों की खोज और पीड़ित परिवारों से तालमेल से बचाव एवं राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed