हिमाचल में मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 27 जनवरी से राज्य में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। हालांकि, शनिवार को भी मध्यम और उच्च पर्वतीय कुछ भागों में मौसम खराब रहा। रोहतांग समेत अन्य ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी दर्ज की गई।
28 जनवरी को छह जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने चंबा, कांगड़ा, शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम को देखते लोगों और स्थानीय प्रशासन को पहले ही सतर्क कर दिया है।
मैदानों में 30 जनवरी से 1 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने और पहाड़ों में 31 को फिर बारिश का पूर्वानुमान है। विभाग ने 28 जनवरी को मध्यम और उच्च पर्वतीय भागों में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
केलांग में न्यूनतम तापमान 8.3, कल्पा 5.0, शिमला 5.7, भूंतर 5.4, धर्मशाला 3.2, ऊना 5.0, नाहन 8.9, पालमपुर 6.0, सोलन 2.5, मनाली 0.8, कांगड़ा 7.4, मंडी 4.1, बिलासपुर 6.0, हमीरपुर 6.2, चंबा 6.0 डलहौजी 5.1 और कुफरी 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अधिकतम तापमान
केलांग -3.2, कल्पा -0.3 शिमला 14.5, सुंदरनगर 21.0, भूंतर 21.1, धर्मशाला 10.8, ऊना 21.8, नाहन 15.4, सोलन 22.2, कांगड़ा 19.3, बिलासपुर 21.00, हमीरपुर 20.9, चंबा 16.7 और डलहौजी 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।