सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Horticulture: Despite the disaster, Himachal Pradesh saw higher apple production than last year

बागवानी: आपदा के बावजूद हिमाचल में बीते साल के मुकाबले ज्यादा सेब उत्पादन, 48.97 लाख कार्टन अधिक पहुंचे

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Thu, 18 Sep 2025 10:53 AM IST
विज्ञापन
सार

 हिमाचल प्रदेश से मंडियों में सेब की बड़ी मात्रा में फसल पहुंच रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 15 सितंबर तक 48,97,941 कार्टन अधिक पहुंचे हैं। 

Horticulture: Despite the disaster, Himachal Pradesh saw higher apple production than last year
हिमाचल सेब सीजन। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आपदा के बावजूद पिछले साल की तुलना में हिमाचल प्रदेश से मंडियों में सेब की बड़ी मात्रा में फसल पहुंच रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 15 सितंबर तक 48,97,941 कार्टन अधिक पहुंचे हैं। इन दिनों राज्य के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों का सेब सीजन पीक पर है। शिमला, कुल्लू, किन्नौर आदि जिलों से सेब मंडियों में जा रहा है। प्रदेश में जगह-जगह बादल फटने, भूस्खलन होने और बाढ़ आने की घटनाओं से सेब सीजन भी प्रभावित हुआ है। बावजूद पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सेब सीजन की स्थिति बेहतर है।

loader

राज्य के शिमला, कुल्लू, किन्नौर आदि सेब उत्पादक जिलों से 15 सितंबर तक मंडियों में 1,73,74,204 कार्टन पहुंच गए, जबकि 2024 में 15 सितंबर तक ही 1,24,76,263 कार्टन मंडियों तक पहुंचे। इनमें राज्य की मंडियों में इस वर्ष इस तिथि तक 99,27,281 और राज्य से बाहर 74,46,923 कार्टन पहुंचे। जबकि साल 2024 की बात करें इस तिथि तक प्रदेश के भीतर की मंडियों में 77,03,636 कार्टन पहुंचे और राज्य से बाहर 47,72,624 कार्टन गए। उधर, बागवानी विभाग के निदेशक विनय सिंह ने पुष्टि की है कि 15 सितंबर तक मंडियों में 1,73,74,204 कार्टन पहुंच चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रतिदिन आ रहीं 4.12 लाख पेटियां, एमआईएस में 52,541 मीट्रिक टन सेब की खरीद
15 सितंबर को मार्केट में 4,12,048 पेटियां गईं, जबकि 2024 में इसी दिन 2,31,568 कार्टन गए। इस तरह से पिछले वर्ष की तुलना में इस सेब सीजन में यह रफ्तार दोगुना है। राज्य सरकार की मंडी मध्यस्थता योजना (एमआईएस) के तहत भी अब तक इस वर्ष 52,541 मीट्रिक टन सेब की खरीद की जा चुकी है। यह खरीद एचपीएमसी ने ही की है। इस बार हिमफेड ने खरीद नहीं की है। ये दोनों ही सरकारी क्षेत्र के उपक्रम हैं। यह वह सेब है, जिसे बागवान मार्केट ले जाने लायक नहीं समझते हैं।

मंडियों में प्रदेश का रॉयल सेब ही दिखा रहा दमखम
विदेशों से तमाम तरह की किस्मों को मंगवाने के बावजूद हिमाचल प्रदेश में आज भी रॉयल सेब ही दमखम दिखा रहा है। सर्वाधिक मात्रा में रेड डिलीशियस रॉयल सेब यानी स्टार्किंग डिलीशियस सेब किस्म ही बाजार में बड़ी मात्रा में जा रही है और अच्छे दाम ले रही है। अच्छे रंग और आकार का सेब तो 2400 से 2500 रुपये प्रति कार्टन तक भी बिक रहा है। रॉयल सेब को सत्यानंद स्टोक्स एक सदी पहले अमेरिका से लाए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed