सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Mandi Flood: Dharampur market turns into ruins, flood havoc halts life

Mandi Flood: धर्मपुर बाजार खंडहर में तब्दील, बाढ़ के कहर ने रोकी जिंदगी की रफ्तार

सुशील शर्मा, संवाद न्यूज एजेंसी, धर्मपुर (मंडी)। Published by: Krishan Singh Updated Thu, 18 Sep 2025 11:55 AM IST
विज्ञापन
सार

चारों ओर फैला मलबा, बह गए वाहन और टूटे-फूटे शटर इस बात की गवाही दे रहे हैं कि बाढ़ ने कैसे जिंदगी की रफ्तार रोक दी। 

Mandi Flood:  Dharampur market turns into ruins, flood havoc halts life
धर्मपुर बाजार खंडहर में तब्दील - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में धर्मपुर बाजार बाढ़ के कहर से खंडहर सा दिखाई दे रहा है। चारों ओर फैला मलबा, बह गए वाहन और टूटे-फूटे शटर इस बात की गवाही दे रहे हैं कि बाढ़ ने कैसे जिंदगी की रफ्तार रोक दी। बस अड्डे के आसपास खड़े वाहन मलबे में दबे पड़े हैं। हालात इतने भयावह हैं कि लोग बस अड्डे की तरफ जाने से भी डर रहे हैं। मौसम खुलने के बाद जब लोग घरों और दुकानों की तरफ लौटे तो तबाही का मंजर देख सबकी आंखें नम हो गईं। दुकानों के टूटे शटर, उखड़ी दीवारें और खाली पड़ी शेल्फ देखकर दुकानदार खुद को संभाल नहीं पाए।

loader

कई दुकानों में तो सिर्फ दीवार से टंगी टूटी लकड़ी और लोहे की पट्टियां ही बची हैं, बाकी सब कुछ पानी और मलबे की भेंट चढ़ गया। कपड़े, किराना, दवाइयों और इलेक्ट्रॉनिक सामान की कई दुकानें पूरी तरह खाली हो चुकी हैं। इस मुश्किल घड़ी में अपनों का साथ ही सबसे बड़ी ताकत बन रहा है। दूर-दराज से रिश्तेदार धर्मपुर पहुंचे और दुकानदारों का हौसला बढ़ाया। बाजार में हर ओर लोग एक दूसरे का हाथ थामे बहाली कार्य में जुटे नजर आए।

विज्ञापन
विज्ञापन

कोई मलबा हटा रहा है, कोई टूटा सामान समेट रहा है तो कोई ढांढस बंधा रहा है। तबाही की तस्वीरों से साफ दिख रहा है कि लोगों को गहरे जख्म इस आपदा ने दिए हैं। धर्मपुर बाजार में चारों तरफ मलबा ही मलबा फैला हुआ नजर आ रहा है। जिस तरफ नजर घुमाओ बाढ़ का कहर साफ दिख रहा है। दुकानदार राजेश, सुनील, महेश, विनय, भागमल, किशोर ने बताया कि त्योहारी सीजन के लिए दुकानों में माल भर लिया था।

इसी बीच बाढ़ के कहर ने सब कुछ छीन लिया। लोन लेकर लिए सामान का कोई अता-पता नहीं है। अब जीवनयापन कैसे होगा, कुछ समझ नहीं आ रहा है। त्योहारी सीजन से बड़ी उम्मीदें थी लेकिन इससे पहले सब उजड़ गया है। अब खाते में लोन है और दुकानों में कुछ नहीं है। बाजार पहले ही सूना हो गया है। अब सब कुछ नए सिरे से करना पड़ेगा। फिलहाल इस कहर से उबरने के लिए जुटे हुए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed