सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   HP Congress: Vinay Kumar said Candidates who could not become district presidents will get responsibility

HP Congress: प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार बोले- जिलाध्यक्ष नहीं बन पाए दावेदारों को ब्लॉकों में मिलेगी जिम्मेदारी

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Fri, 09 Jan 2026 11:46 AM IST
विज्ञापन
सार

 जिला अध्यक्षों की तैनाती के लिए पार्टी हाईकमान की ओर से लगाए गए पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में खामी के कारण शिमला ग्रामीण और किन्नौर जिला अध्यक्ष की घोषणा नहीं हो पाई। 

HP Congress: Vinay Kumar said Candidates who could not become district presidents will get responsibility
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस की जिला कमेटियों में जिन्हें अध्यक्ष पद नहीं मिला उन दावेदारों को ब्लॉक कमेटियों में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्षों की तैनाती के लिए पार्टी हाईकमान की ओर से लगाए गए पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में खामी के कारण शिमला ग्रामीण और किन्नौर जिला अध्यक्ष की घोषणा नहीं हो पाई। जल्द ही दोनों जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी। 2027 के चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है।

Trending Videos

विनय कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटा दिया, अब आशंका है कि कहीं नोटों से भी बापू की तस्वीर न हटा दें। कांग्रेस पार्टी केंद्र की भाजपा सरकार को मनमानी नहीं सहेगी। मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ 10 जनवरी को ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।  इसके बाद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन आगे बढ़ाया जाएगा। केंद्र ने न सिर्फ मनरेगा का नाम बदला बल्कि कांग्रेस की ओर से बनाए गए सभी नियम भी बदल दिए। जब तक केंद्र सरकार इन बदलावों को वापस नहीं लेती, कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने गुरुवार को राजीव भवन में युवा प्रतिनिधियों से संवाद के दौरान देश के लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। इंटरनेशनल लीडरशिप टूर के लिए आए युवाओं से विनय कुमार ने राजीव भवन में बातचीत की। युकां के पूर्व महासचिव विनोद जिंटा ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान में दिए अधिकारों को कमजोर करने में लगी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम 10 जनवरी से
 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा है कि केंद्र सरकार के मनरेगा का नाम बदलकर उसे कमजोर करने के खिलाफ मनरेगा बचाओ संग्राम किया जाएगा। राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त जिला अध्यक्षों की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए विनय कुमार ने 10 जनवरी से शुरू होने वाले मनरेगा बचाओ संग्राम को अंतिम रूप दिया। विनय कुमार ने बताया कि 10 जनवरी को प्रत्येक जिले में जिला अध्यक्ष प्रेसवार्ता करेंगे, जिसमें संबंधित जिलों के मंत्री, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। 11 जनवरी को प्रमुख स्थलों और राष्ट्रीय नेताओं की प्रतिमाओं के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक उपवास रखा जाएगा। 12 से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलेगा, जबकि 30 जनवरी को वार्ड स्तर पर शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा। 31 जनवरी से 6 फरवरी तक जिला स्तरीय धरने, 7 से 15 फरवरी के बीच राज्य स्तरीय धरना और 16 से 25 फरवरी के बीच क्षेत्रीय स्तर पर एआईसीसी की रैलियां आयोजित होंगी। बैठक में वर्चुअल रूप से शामिल एआईसीसी सदस्य व प्रदेश मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि कांग्रेस गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने देगी। सह प्रभारी चेतन चौहान और विदित चौधरी ने भी अभियान को बूथ स्तर तक ले जाने का आह्वान किया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed