सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   HP government assigns responsibilities to officials for Census 2027 penalties and imprisonment for negligence

हिमाचल: जनगणना 2027 के लिए राज्य सरकार ने अधिकारियों को सौंपीं जिम्मेवारियां, लापरवाही पर जुर्माना और कारावास

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Thu, 08 Jan 2026 06:00 AM IST
विज्ञापन
सार

हिमाचल प्रदेश सरकार ने जनगणना 2027 के लिए जनगणना अधिकारियों की नियुक्ति को अधिसूचित कर दिया है। अधिसूचना में यह स्पष्ट किया गया है कि कोई लापरवाही, ड्यूटी से इन्कार या बाधा उत्पन्न करने पर जुर्माना या कारावास दोनों हो सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...
 

HP government assigns responsibilities to officials for Census 2027 penalties and imprisonment for negligence
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राज्य सरकार ने भारत की जनगणना 2027 के लिए जिला, उपमंडल, तहसील और शहरी निकाय स्तर पर जनगणना अधिकारियों की नियुक्ति को अधिसूचित कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार यह नियुक्तियां जनगणना अधिनियम 1948 की धारा 4(2) के तहत की गई हैं।

Trending Videos


अधिसूचना के अनुसार मंडल स्तर पर संबंधित मंडलायुक्त को मंडलीय जनगणना अधिकारी, जिला स्तर पर उपायुक्त को प्रधान जनगणना अधिकारी, अतिरिक्त उपायुक्त, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सहित अन्य नामित अधिकारियों को जिला जनगणना अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जिला राजस्व अधिकारी या अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों को अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। मुख्य सचिव संजय गुप्ता की ओर से जारी इस आदेश के साथ ही प्रदेश में जनगणना 2027 की प्रशासनिक तैयारियों को औपचारिक रूप से गति मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


उपमंडल स्तर पर उपमंडलाधिकारी, तहसील व उप तहसील स्तर पर तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को प्रभारी जनगणना अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग के लिए सदर कानूनगो, सांख्यिकीय सहायक, कार्यालय कानूनगो एवं संबंधित लिपिकीय संवर्ग के अधिकारियों को सहायक प्रभारी जनगणना अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।

शहरी क्षेत्रों में नगर निगम स्तर पर नगर आयुक्त को प्रधान जनगणना अधिकारी और अतिरिक्त, संयुक्त, सहायक आयुक्तों को सिटी जनगणना अधिकारी बनाया गया है। वहीं, नगर निगम, छावनी बोर्ड, नगर परिषद और नगर पंचायतों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी, अभियंता, सचिव एवं अन्य नामित अधिकारियों को प्रभारी जनगणना अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार ने संबंधित अधिकारियों को यह अधिकार भी प्रदान किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आवश्यकता के अनुसार अन्य जनगणना अधिकारियों की नियुक्ति कर सकें।

लापरवाही पर एक हजार रुपये तक जुर्माना और कारावास
अधिसूचना में यह स्पष्ट किया गया है कि जनगणना अधिनियम की धारा 11 के तहत जनगणना कार्य में लापरवाही, ड्यूटी से इन्कार या बाधा उत्पन्न करने पर एक हजार रुपये तक जुर्माना और दोष सिद्ध होने की स्थिति में तीन वर्ष तक के कारावास का प्रावधान है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed