HPBOSE: बोर्ड परीक्षाओं के लिए 15 अक्तूबर तक करें पंजीकरण, 23 हजार विद्यार्थी देंगे एसओएस परीक्षा
प्रदेश के राजकीय और शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी स्कूलों के 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण 15 सितंबर से शुरू होगा।

विस्तार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से सत्र 2025-26 के लिए प्रदेश के राजकीय और शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी स्कूलों के 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण 15 सितंबर से शुरू होगा। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि यह पंजीकरण 15 अक्तूबर तक करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का पंजीकरण पहले हो चुका है, उन परीक्षार्थियों का नया पंजीकरण करने की जरूरत नहीं है। नए परीक्षार्थियों को पंजीकरण करवाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर अंकित न्यू रजिस्ट्रेशन की ऑप्शन को क्लिक करने के बाद परीक्षार्थी से संबंधित जानकारी अपलोड करनी होगी।

इस दौरान परीक्षार्थियों का पंजीकरण करवाने के लिए 50 रुपये प्रति छात्र शुल्क ऑनलाइन जमा करवाना होगा। इसके साथ ही विद्यालय से संबंधी अन्य सूचना भी प्रपत्र के अनुसार भरकर भेजनी होगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित अंतिम तिथि के बाद किसी भी परीक्षार्थी का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। इसके अलावा सभी प्रधानाचार्य और मुख्याध्यापक तथा कक्षा के प्रभारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी परीक्षार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग और श्रेणी सही अंकित हो। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा का विवरण यदि विद्यालय के प्रवेश रजिस्टर से भिन्न पाया जाता है तो उसका पूर्ण दायित्व संबंधित स्कूल के मुखिया का होगा।
एसओएस की 23 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा
25 सितंबर से प्रदेश भर में होने वाली 8वीं, 10वीं और 12वीं की राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की परीक्षा में 23 हजार के करीब अभ्यर्थी बैठेंगे। परीक्षा केंद्रों का गठन किया जा चुका है, जबकि अधीक्षक और उप अधीक्षक बनने के लिए भी बोर्ड प्रबंधन ने आवेदन मांगे हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड एसओएस परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट में एसओएस की परीक्षाएं 25 सितंबर से 15 अक्तूबर तक सुबह के सत्र में 9:45 बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित की जाएंगी। इस दौरान बोर्ड की ओर से राज्य मुक्त की आठवीं, दसवीं, जमा दो कक्षाओं के परीक्षार्थियों की पूर्ण विषय, री-अपीयर, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार, विशेष अंक सुधार की परीक्षाएं होंगी। इन परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश भर में 200 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में बिलासपुर में 9, चंबा में 19, हमीरपुर में 14, कांगड़ा में 55, किन्नौर में दो, कुल्लू में 14, लाहौल-स्पीति में तीन और मंडी जिले में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा शिमला में 26, सिरमौर में 13, सोलन में 22 और ऊना जिला में 12 परीक्षा केंद्र बने हैं। बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि एसओएस की परीक्षा सितंबर और अक्तूबर में होंगी। करीब 23 हजार अभ्यर्थी परीक्षा हाल में बैठेंगे।