{"_id":"689b1ae45ad9ccb13d08fd2a","slug":"hpu-shimla-extended-the-date-of-admission-to-undergraduate-classes-2025-08-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Himachal: एचपीयू शिमला ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाई, विद्यार्थियों को राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal: एचपीयू शिमला ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाई, विद्यार्थियों को राहत
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Tue, 12 Aug 2025 04:14 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की तिथि को 30 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला लिया है।

एचपीयू शिमला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की तिथि को 30 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला लिया है। यह फैसला उन विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है जो शैक्षणिक सत्र 2025-26 की स्नातक कक्षाओं में किन्हीं कारणों से निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं ले पाए थे। अब विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी सरकारी, गैर सरकारी महाविद्यालयों में स्नातक स्तर की कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की है।

Trending Videos
इसके तहत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अध्यादेश महाविद्यालय के विवरणिका में दर्शाए गए नियमों व समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा। महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं विभिन्न विद्यार्थियों की ओर से पत्रों/अभ्यावेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के बाद यह लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एचपीयू ने 14 तक बढ़ाई छात्रावास कंटीन्यूशन और आवेदन की तिथि
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्रावासों की कंटीन्यूशन और नए विद्यार्थियों को छात्रावासों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 14 अगस्त तक बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन प्रो. आरएल जिंटा ने कुलपति की मंजूरी के बाद तिथि बढ़ाने की अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के अनुसार छात्रावास के लिए नए विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए छात्र nstudentportal.hpushimla.in के माध्यम से 14 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने में आ रहीं तकनीकी दिक्कतों और छात्रों की ओर से समय अवधि बढ़ाने की मांग को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई है। छात्रावासों में पहले से रह रहे विद्यार्थी छात्रावास की सुविधा जारी रखने के लिए भी 12 से 14 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन छात्रों को 23 अगस्त तक ऑनलाइन निर्धारित फीस जमा करवानी होगी।
विश्वविद्यालय द्वारा छात्रावासों के लिए बढ़ाई गई आवेदन करने की तिथि के बाद विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन कार्यालय ने 20 अगस्त तक वार्डन की बैठक कर पहली सीट आवंटन सूची जारी करने का लक्ष्य तय किया है। 14 से 17 अगस्त के बीच चीफ वार्डन कार्यालय छात्रावासों की उपलब्ध खाली सीटों का ब्योरा एकत्र कर 20 अगस्त तक आवंटन सूची जारी करेगा।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्रावासों की कंटीन्यूशन और नए विद्यार्थियों को छात्रावासों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 14 अगस्त तक बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन प्रो. आरएल जिंटा ने कुलपति की मंजूरी के बाद तिथि बढ़ाने की अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के अनुसार छात्रावास के लिए नए विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए छात्र nstudentportal.hpushimla.in के माध्यम से 14 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने में आ रहीं तकनीकी दिक्कतों और छात्रों की ओर से समय अवधि बढ़ाने की मांग को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई है। छात्रावासों में पहले से रह रहे विद्यार्थी छात्रावास की सुविधा जारी रखने के लिए भी 12 से 14 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन छात्रों को 23 अगस्त तक ऑनलाइन निर्धारित फीस जमा करवानी होगी।
विश्वविद्यालय द्वारा छात्रावासों के लिए बढ़ाई गई आवेदन करने की तिथि के बाद विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन कार्यालय ने 20 अगस्त तक वार्डन की बैठक कर पहली सीट आवंटन सूची जारी करने का लक्ष्य तय किया है। 14 से 17 अगस्त के बीच चीफ वार्डन कार्यालय छात्रावासों की उपलब्ध खाली सीटों का ब्योरा एकत्र कर 20 अगस्त तक आवंटन सूची जारी करेगा।