सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   HPU Shimla: UG exams to be held in March, April; tomorrow is the last date for form filling

HPU Shimla: मार्च, अप्रैल में होंगी यूजी परीक्षाएं, जानें फॉर्म भरने की अंतिम तिथि

संवाद न्यूज एजेंसी, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Fri, 16 Jan 2026 11:38 AM IST
विज्ञापन
सार

विश्वविद्यालय स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं मार्च और अप्रैल में करवाएगा। हालांकि, परीक्षा की डेटशीट आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी की जाएगी।

HPU Shimla: UG exams to be held in March, April; tomorrow is the last date for form filling
एचपीयू शिमला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं मार्च और अप्रैल में करवाएगा। हालांकि, परीक्षा की डेटशीट आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी की जाएगी। परीक्षा शाखा ने स्पष्ट किया है कि बिना आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हुए परीक्षा शेड्यूल तैयार नहीं किया जाएगा। बीए, बीएससी, बीकॉम और शास्त्री प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। विवि ने पहले यह तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की थी। इस दौरान कॉलेजों से तकनीकी समस्याओं की शिकायत आने के बाद तिथि को आगे बढ़ाना पड़ा।

Trending Videos

प्रैक्टिकल परीक्षाएं मार्च में होंगी। सैद्धांतिक परीक्षाएं अप्रैल में करवाई जाएंगी। प्रैक्टिकल का शेड्यूल कॉलेज स्तर पर तय किया जाएगा। इसमें लैब सुविधाओं और परीक्षकों की उपलब्धता को ध्यान में रखा जाएगा। इसके लिए सभी संबद्ध कॉलेजों को समय रहते तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। विवि प्रशासन ने सभी कॉलेज प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन पोर्टल पर केवल पात्र विद्यार्थियों के ही परीक्षा फॉर्म सत्यापित किए जाएं।

विज्ञापन
विज्ञापन

कंपार्टमेंट वाले और देर से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को भी इसी समय सीमा के भीतर आवेदन करना होगा। कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इंटरनल असेसमेंट की जानकारी यूजी परीक्षाएं शुरू होने से कम से कम एक सप्ताह पहले ऑनलाइन अपलोड करें। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि अभी फाॅर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद महाविद्यालयों से चर्चा कर परीक्षा के लिए शेड्यूल तक किया जाएगा।

एचपीयू ने घोषित किए सालाना परीक्षाओं के परिणाम
 हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अक्तूबर सत्र की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बीएफए पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बीएफए प्रथम सेमेस्टर (रेगुलर बैच) में पास प्रतिशत 98.91 प्रतिशत रहा। द्वितीय और पांचवें सेमेस्टर में क्रमश: 97.18 और 95.24 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए। सातवें सेमेस्टर में 90 फीसदी विद्यार्थी पास हुए। बीएससी वार्षिक रेगुलर बैच में 91.30 फीसदी परिणाम रहा। बीकॉम तीसरे वर्ष जनवरी बैच में पास प्रतिशत 80 प्रतिशत रहा। दूसरे वर्ष (रेगुलर बैच) में यह आंकड़ा 97.96 प्रतिशत रहा। बीए तीसरे वर्ष (रेगुलर बैच) में 96.05 फीसदी और जनवरी बैच में 94.05 फीसदी परिणाम रहा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल बताया कि पास प्रतिशत में कंपार्टमेंट के मामले भी शामिल हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed