{"_id":"68b2af0921e04648b004aa8a","slug":"hpu-ug-supplementary-exams-will-be-held-from-september-portal-is-open-online-form-can-be-filled-like-this-2025-08-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"एचपीयू : सितंबर से होंगी यूजी की अनुपूरक परीक्षाएं, पोर्टल खुला, ऐसे भर सकेंगे ऑनलाइन फार्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एचपीयू : सितंबर से होंगी यूजी की अनुपूरक परीक्षाएं, पोर्टल खुला, ऐसे भर सकेंगे ऑनलाइन फार्म
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: Krishan Singh
Updated Sat, 30 Aug 2025 01:28 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रदेश विश्वविद्यालय की स्नातक डिग्री कोर्स की अनुपूरक परीक्षाएं सितंबर और अक्तूबर में होंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के लिए पोर्टल खोल दिया है।

एचपीयू शिमला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की स्नातक डिग्री कोर्स की अनुपूरक परीक्षाएं सितंबर और अक्तूबर में होंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के लिए पोर्टल खोल दिया है। परीक्षार्थी विवि के एग्जाम पोर्टल nexams.hpushimla.in से अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड उपयोग कर ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के लिए विश्वविद्यालय ने दस सितंबर अंतिम तिथि तय की है। इसके बाद भरे जाने वाले परीक्षा फार्म पर विद्यार्थियों को विवि के तय नियमों में लेट फीस जमा करवानी होगी।

Trending Videos
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने कहा कि स्नातक डिग्री कोर्स बीए, बीएससी, बीकॉम, शास्त्री के पहले दूसरे और तीसरे वर्ष और सीडीओई दूरवर्ती शिक्षण संस्थान के जनवरी बैच के विद्यार्थियों की वार्षिक प्रणाली के तहत मार्च और अप्रैल में करवाई गईं परीक्षाओं के परिणाम में कंपार्टमेंट पाने वाले विद्यार्थियों की अनुपूरक परीक्षाएं सितंबर से शुरू होगी, जो अक्तूबर तक चलेंगी। इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में करीब 31 परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। परीक्षा केंद्र स्थापित करने के लिए न्यूनतम सौ परीक्षार्थियों की शर्त रहेगी, इससे केंद्र के लिए सौ से कम परीक्षा केंद्र की च्वॉइस भरे जाने पर केंद्रों को विवि मर्ज भी कर सकता है। परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार अनुपूरक परीक्षाओं के फार्म भरने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन भरे गए फार्म को डाउनलोड कर इसकी हार्ड कॉपी संबंधित संस्थान में जमा करवानी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन से चार हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा
संस्थान के निदेशक या प्राचार्यों को भरे गए परीक्षा फार्म में परीक्षार्थियों की पात्रता को लेकर भी वेरिफिकेशन करना होगा। विश्वविद्यालय की स्नातक डिग्री कोर्स की हर साल सितंबर और अक्तूबर में होने वाली अनुपूरक परीक्षाओं में औसतन तीन से चार हजार विद्यार्थी अपीयर होते हैं।