IND vs SA: सीरीज का रोमांच बढ़ाएगा धर्मशाला, धौलाधार की वादियों में पहुंचे टीम इंडिया के धुरंधर, देखें वीडियो
भारतीय टीम दूसरा मुकाबला हार गई है। ऐसे में धर्मशाला इस सीरीज को और रोमांचक बनाएगा। दोनों टीमें यहां बढ़त बनाना चाहेंगी।
विस्तार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 दिसंबर को धर्मशाला में होने वाले टी-20 सीरीज के तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया शुक्रवार दोपहर को धर्मशाला पहुंची। गगल हवाई अड्डे पर भारतीय टीम कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में पहुंची टीम इंडिया सीधे होटल के लिए रवाना हुई। इस दाैरान प्रशंसकों में खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें लेने के लिए होड़ लगी रही। भारतीय टीम दूसरा मुकाबला हार गई है। ऐसे में धर्मशाला इस सीरीज को और रोमांचक बनाएगा। दोनों टीमें यहां बढ़त बनाना चाहेंगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम अपराह्न 3:25 बजे गगल हवाई अड्डे पर उतरेगी। टीमों को हवाई कड़ी सुरक्षा के बीच कंडी स्थित रेडिसन ब्लू होटल ले जाया जाएगा। यहां खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। किसी को उनसे मिलने की अनुमति नहीं होगी।
टिकट लेने के लिए उमड़े दर्शक, स्टेडियम के बाहर लंबीं लाइनें
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के बाहर मैच की टिकट लेने के लिए सुबह से ही दर्शकों की भीड़ उम्र पड़ी। इस बार दर्शकों को टिकट की हार्ड कॉपी नहीं मोबाइल में क्यूआर कोड ही भेजा जाएगा। गेट पर स्कैन करने के बाद दर्शक एंट्री कर सकेंगे। स्टेडियम के बाहर लगे काउंटर में दर्शकों को 1,750 रुपये का सबसे सस्ता टिकट मिल रहा था। इसके लिए उन्हें काउंटर पर आधार कार्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना पड़ रहा था। एक आधार कार्ड पर दो टिकट ही मिल रहे थे।
टीमें कल करेंगी अभ्यास
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 मैस के लिए दीनों टीमें सिर्फ एक दिन अभ्यास करेगी। 13 दिसंबर को खिलाड़ी पाले वार्मअप करेंगे और फिर नेट पर पसीना बहाएंगे। बीसीसीआई की और से अभ्यास का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शुक्रवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें चंडीगढ़ से गगल हवाई अड्डे पहुंचेगी। इस दिन किसी भी टीम का अभ्यास निर्धारित नहीं है। ऐसे में मैच से पहले टीमें एक ही दिन शनिवार को नेट में अभ्यास करेंगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम दोपहर डेढ़ से शाम साढ़े चार बजे तक और भारतीय टीम शाम साढ़े पांच बजे से रात साढ़े आठ बजे तक अभ्यास करेगी।
स्टेडियम का रोचक पहलू
स्टेडियम में अब तक 10 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच हुए हैं। भारतीय टीम ने तीन टी-20 मैच यहां खेले हैं। भारत की ओर से टी-20 में एकमात्र शतक रोहित शर्मा ने धर्मशाला में लगाया है। 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 106 रन की पारी खेली थी।
भारत के 8 खिलाड़ियों के लिए मैदान नया
भारतीय टीम के आठ खिलाड़ी धर्मशाला में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलेंगे। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के अलावा तिलक वर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जितेश, गेंदबाज अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती धर्मशाला में पहली बार खेलेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टी-20 सीरीज में भारत की आधे से अधिक टीम धर्मशाला में पहली बार मैदान में उतरेगी। टीम कुछ खिलाड़ियों को ही पहले धर्मशाला में खेलने का अनुभव है। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्या कुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक, वरुण और अर्शदीप हार्दिक पांडया, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव धर्मशाला में किसी ने किसी फॉरमेट में खेल चुके हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.