{"_id":"6019379f8ebc3e2fcb77d9ff","slug":"india-s-economy-deteriorated-due-to-policies-of-modi-government-srinivas","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोदी सरकार की नीतियों से बिगड़ी देश की अर्थव्यवस्था: श्रीनिवास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोदी सरकार की नीतियों से बिगड़ी देश की अर्थव्यवस्था: श्रीनिवास
अमर उजाला नेटवर्क, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Tue, 02 Feb 2021 05:00 PM IST
विज्ञापन

प्रभारी भारतीय युवा कांग्रेस कृष्णा अल्लावरू और भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी.
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सहसचिव और प्रभारी भारतीय युवा कांग्रेस कृष्णा अल्लावरू और भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि अर्थव्यवस्था को हुआ नुकसान केंद्र सरकार की नीतियों का परिणाम हैं। देश के किसानों के दर्द को मोदी सरकार नहीं समझ पा रही। बीजेपी सरकार में सिर्फ पूंजीपतियों के अच्छे दिन आए हैं।

Trending Videos
श्रीनिवास बी.वी. ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में मंगलवार को प्रेस सम्मेलन में कहा कि सरकार ने साल में दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने और अच्छे दिन का वादा किया था। देश में 3-4 लोगों के ही अच्छे दिन आए हैं। प्रदेश में नौकरी के नाम पर घोटाले किए जा रहे हैं। बेरोजगारी पिछले 45 साल से चरम पर है। सरकार का विजन नहीं है, यह टेलीविजन सरकार हैं। मोदी ग्रहण देखने के लिए लाखों का चश्मा इंपोर्ट करते हैं, लेकिन देश की वास्तविकता नहीं देख पाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीनिवास ने कहा कि उन्हे ऐसा चश्मा भी लेना चाहिए, जिससे देश की गरीबी और बेरोजगारी को भी देख सकें। किसानों को खालिस्तान, गुंडे जैसे अपशब्द कहे गए। 26 जनवरी को किसानों के आंदोलन को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र किया गया। अल्लावरू ने कहा कि सरकार ने रोजगार नष्ट किए हैं। अर्थव्यवस्था को केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने तहस-नहस किया हैं। आपदा की घड़ी में देश के अमीरों की संपत्ति में वृद्धि हुई जबकि दूसरी तरफ लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं। लाल किले पर इस तरह की घटना सरकार की शह के बिना कैसे हो सकती हैं।