सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Jairam that said that Some people went to Sonia Gandhi and said, the referendum was for us, it became someone

HP Politics: जयराम बोले- कुछ लोग सोनिया गांधी के पास जाकर कह रहे, जनमत हमारे लिए था, बन कोई और गए

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Thu, 15 Dec 2022 08:57 PM IST
सार

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग सोनिया गांधी को मिलने की कोशिश कर रहे हैं कि जनमत उनके लिए था, पर बन कोई और गए हैं। यह चर्चा आज चौराहे पर है। ऐसे हालात में स्थिर सरकार होने में कठिनाई आएगी। 

विज्ञापन
Jairam that said that Some people went to Sonia Gandhi and said, the referendum was for us, it became someone
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग सोनिया गांधी को मिलने की कोशिश कर रहे हैं कि जनमत उनके लिए था, पर बन कोई और गए हैं। यह चर्चा आज चौराहे पर है। ऐसे हालात में स्थिर सरकार होने में कठिनाई आएगी। उन्होंने कहा कि अभी तो कैबिनेट भी नहीं बनी है। इसके लिए युवा मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दोषी हैं। इनके पीछे कुछ लोग ऐसे हैं, जो उन्हें ड्राइव कर रहे हैं कि जिससे लोग सड़कों पर आ जाएं, जबकि सीएम को इस बारे में सोचना चाहिए। 

Trending Videos


गुरुवार को जयराम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह समझते हैं कि बहुत जल्दबाजी में बहुत सी बातें की जा रही हैं। जिन लोगों को रोजगार दिया है तो होना यह चाहिए कि रोजगार दिया जाए। जिनको रोजगार दिया गया, उनका रोजगार छीनने की बात हो रही है। जिन लोगों को रोजगार मिला है, उनमें बहुत से लोग हैं। पार्टी के आधार पर रोजगार मिला है, ऐसा नहीं है। बहुत सी बातें बगैर सोचे-समझे हो रही हैं। संस्थानों को बंद करने की भाषा कतई उचित नहीं है। छोटे से हिमाचल में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनाने की बातें हो रही हैं। सुना जा रहा है कि अभी और भी बनने वाले हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कांग्रेस के लोग रेट कम करने की बात कर रहे थे, अब करने चाहिए : जयराम 
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि प्रदेश के बहुत से लोगों को सीमेंट उद्योगों में रोजगार मिला है। सरकार रेट कम करने के लिए प्रयत्न कर रही है। ये कहते थे कि वे करेंगे तो इन्हें करना भी चाहिए। जहां तक लोगों के रोजगार के बंद होने की बात है तो सरकार को इसमें तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मिली ग्रांट लॉज 12 नंबर कोठी 
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ग्रांट लॉज 12 नंबर सरकारी कोठी मिली है। इन दिनों वह सीएम निवास ओक ओवर में ही रुके हुए हैं। जल्दी ही वह इसे खाली करेंगे और अब यह मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का सरकारी निवास होगा।  जयराम सरकार में यह कोठी तत्कालीन मंत्री सरवीण चौधरी के पास थी। पिछले मंत्रियों की कोठियां इन दिनों खाली हो गई हैं। नए मंत्रियों के कार्यभार संभालने पहले इनमें रंग-रोगन चला हुआ है। वीरभद्र सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष प्रेमकुमार धूमल के पास क्रिस्टन हॉल कोठी थी। पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को इसे नहीं दिया गया है। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed