{"_id":"639b30a4a9cec67688613659","slug":"jairam-that-said-that-some-people-went-to-sonia-gandhi-and-said-the-referendum-was-for-us-it-became-someone","type":"story","status":"publish","title_hn":"HP Politics: जयराम बोले- कुछ लोग सोनिया गांधी के पास जाकर कह रहे, जनमत हमारे लिए था, बन कोई और गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
HP Politics: जयराम बोले- कुछ लोग सोनिया गांधी के पास जाकर कह रहे, जनमत हमारे लिए था, बन कोई और गए
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Thu, 15 Dec 2022 08:57 PM IST
सार
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग सोनिया गांधी को मिलने की कोशिश कर रहे हैं कि जनमत उनके लिए था, पर बन कोई और गए हैं। यह चर्चा आज चौराहे पर है। ऐसे हालात में स्थिर सरकार होने में कठिनाई आएगी।
विज्ञापन
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग सोनिया गांधी को मिलने की कोशिश कर रहे हैं कि जनमत उनके लिए था, पर बन कोई और गए हैं। यह चर्चा आज चौराहे पर है। ऐसे हालात में स्थिर सरकार होने में कठिनाई आएगी। उन्होंने कहा कि अभी तो कैबिनेट भी नहीं बनी है। इसके लिए युवा मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दोषी हैं। इनके पीछे कुछ लोग ऐसे हैं, जो उन्हें ड्राइव कर रहे हैं कि जिससे लोग सड़कों पर आ जाएं, जबकि सीएम को इस बारे में सोचना चाहिए।
Trending Videos
गुरुवार को जयराम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह समझते हैं कि बहुत जल्दबाजी में बहुत सी बातें की जा रही हैं। जिन लोगों को रोजगार दिया है तो होना यह चाहिए कि रोजगार दिया जाए। जिनको रोजगार दिया गया, उनका रोजगार छीनने की बात हो रही है। जिन लोगों को रोजगार मिला है, उनमें बहुत से लोग हैं। पार्टी के आधार पर रोजगार मिला है, ऐसा नहीं है। बहुत सी बातें बगैर सोचे-समझे हो रही हैं। संस्थानों को बंद करने की भाषा कतई उचित नहीं है। छोटे से हिमाचल में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनाने की बातें हो रही हैं। सुना जा रहा है कि अभी और भी बनने वाले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस के लोग रेट कम करने की बात कर रहे थे, अब करने चाहिए : जयराम
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि प्रदेश के बहुत से लोगों को सीमेंट उद्योगों में रोजगार मिला है। सरकार रेट कम करने के लिए प्रयत्न कर रही है। ये कहते थे कि वे करेंगे तो इन्हें करना भी चाहिए। जहां तक लोगों के रोजगार के बंद होने की बात है तो सरकार को इसमें तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मिली ग्रांट लॉज 12 नंबर कोठी
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ग्रांट लॉज 12 नंबर सरकारी कोठी मिली है। इन दिनों वह सीएम निवास ओक ओवर में ही रुके हुए हैं। जल्दी ही वह इसे खाली करेंगे और अब यह मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का सरकारी निवास होगा। जयराम सरकार में यह कोठी तत्कालीन मंत्री सरवीण चौधरी के पास थी। पिछले मंत्रियों की कोठियां इन दिनों खाली हो गई हैं। नए मंत्रियों के कार्यभार संभालने पहले इनमें रंग-रोगन चला हुआ है। वीरभद्र सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष प्रेमकुमार धूमल के पास क्रिस्टन हॉल कोठी थी। पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को इसे नहीं दिया गया है।