{"_id":"696119ece8217e7b66042e16","slug":"jakhu-temple-works-to-be-done-shimla-news-c-19-sml1002-660140-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: जाखू मंदिर का 5.67 करोड़ से होगा जीर्णोद्धार, यज्ञशाला, भंडारा भवन, शू हाउस-पार्क बनेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: जाखू मंदिर का 5.67 करोड़ से होगा जीर्णोद्धार, यज्ञशाला, भंडारा भवन, शू हाउस-पार्क बनेगा
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार ने प्रोजेक्ट को दी सैद्धांतिक मंजूरी, हनुमान मंदिर न्यास जाखू अपने स्रोतों से करेगा निर्माण
मंदिर में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए तैयार किया गया प्रोजेक्ट, इसी साल शुरू होगा निर्माणकार्य
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। राजधानी के ऐतिहासिक जाखू मंदिर का इस साल जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया जाएगा। मंदिर के जीर्णोद्धार से जुड़े प्रोजेक्ट को प्रदेश सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। करीब 5.67 करोड़ रुपये खर्च कर इस मंदिर का कायाकल्प किया जाएगा। अब इस प्रोजेक्ट को नगर निगम शिमला के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजने की तैयारी है ताकि इसे मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल सके। इस प्रोजेक्ट पर होने वाला खर्च श्री हनुमान जी मंदिर न्यास जाखू अपने स्रोतों के माध्यम से वहन करेगा। पिछले कई साल से मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में यहां पर मौजूद वर्तमान व्यवस्था के कारण न्यास को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए यह नई योजना तैयार की गई है। इस प्रोजेक्ट के तहत मंदिर परिसर में यज्ञ शाला का निर्माण किया जाएगा। इसे अलावा जूते रखने के लिए बड़े शू हाउस का भी निर्माण होगा। भंडारा भवन का जीर्णोद्धार, हनुमान की प्रतिमा के आगे विस्तारीकरण, पार्क और मंदिर कार्यालय का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा। कीर्तन भवन में रेलिंग कार्य, सार्वजनिक शौचालयों का मरम्मत कार्य भी इसमें शामिल है। इसके अलावा छह नई दुकानें भी मंदिर परिसर में बनाई जाएंगी। मंदिर परिसर में बच्चों के लिए पार्क बनाया जाएगा।
सरकार से मिल चुकी है मंजूरी : उपायुक्त
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को सरकार से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। जल्द ही निर्माणकार्य को लेकर औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा। भविष्य में श्रद्धालुओं को अत्याधुनिक सुविधाएं मंदिर परिसर में मिल सकेंगी।
हिंदू संस्कृति के अनुसार बनेगी यज्ञशाला, पार्किंग भी होगी तैयार
मंदिर परिसर में एक यज्ञशाला का निर्माण किया जाएगा। यह यज्ञशाला मंडप आधार पर बनेगी। इसमें वेदों के अनुसार 16 पिलर 32 रुफ सपोर्टिंग काॅल, एक गंडूक, वेदी, तोरन, ध्वज, पताका आदि होंगे। ये सब कार्य हिंदू संस्कृति की पारंपरिक शैलियों के अनुसार ही होगा। मंदिर में नए शू हाउस का निर्माण होगा इसमें 22,41 वर्ग मीटर में शू हाउस बनेगा। इसमें एक काउंटर और शू रैक लगेंगे। श्रद्धालुओं को टोकन की सुविधा दी जाएगी। मंदिर परिसर में पार्किंग का निर्माण करवाया जाएगा। करीब 40 लाख रुपये से पार्किंग बनाई जाना प्रस्तावित है। राजधानी के जाखू मंदिर में हर साल हजारों सैलानी भी दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मंदिर के लिए पैदल आवाजाही के अलावा एचआरटीसी टैक्सी, निजी टैक्सी और रोपवे की सुविधा भी उपलब्ध है।
Trending Videos
मंदिर में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए तैयार किया गया प्रोजेक्ट, इसी साल शुरू होगा निर्माणकार्य
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। राजधानी के ऐतिहासिक जाखू मंदिर का इस साल जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया जाएगा। मंदिर के जीर्णोद्धार से जुड़े प्रोजेक्ट को प्रदेश सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। करीब 5.67 करोड़ रुपये खर्च कर इस मंदिर का कायाकल्प किया जाएगा। अब इस प्रोजेक्ट को नगर निगम शिमला के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजने की तैयारी है ताकि इसे मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल सके। इस प्रोजेक्ट पर होने वाला खर्च श्री हनुमान जी मंदिर न्यास जाखू अपने स्रोतों के माध्यम से वहन करेगा। पिछले कई साल से मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में यहां पर मौजूद वर्तमान व्यवस्था के कारण न्यास को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए यह नई योजना तैयार की गई है। इस प्रोजेक्ट के तहत मंदिर परिसर में यज्ञ शाला का निर्माण किया जाएगा। इसे अलावा जूते रखने के लिए बड़े शू हाउस का भी निर्माण होगा। भंडारा भवन का जीर्णोद्धार, हनुमान की प्रतिमा के आगे विस्तारीकरण, पार्क और मंदिर कार्यालय का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा। कीर्तन भवन में रेलिंग कार्य, सार्वजनिक शौचालयों का मरम्मत कार्य भी इसमें शामिल है। इसके अलावा छह नई दुकानें भी मंदिर परिसर में बनाई जाएंगी। मंदिर परिसर में बच्चों के लिए पार्क बनाया जाएगा।
सरकार से मिल चुकी है मंजूरी : उपायुक्त
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को सरकार से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। जल्द ही निर्माणकार्य को लेकर औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा। भविष्य में श्रद्धालुओं को अत्याधुनिक सुविधाएं मंदिर परिसर में मिल सकेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदू संस्कृति के अनुसार बनेगी यज्ञशाला, पार्किंग भी होगी तैयार
मंदिर परिसर में एक यज्ञशाला का निर्माण किया जाएगा। यह यज्ञशाला मंडप आधार पर बनेगी। इसमें वेदों के अनुसार 16 पिलर 32 रुफ सपोर्टिंग काॅल, एक गंडूक, वेदी, तोरन, ध्वज, पताका आदि होंगे। ये सब कार्य हिंदू संस्कृति की पारंपरिक शैलियों के अनुसार ही होगा। मंदिर में नए शू हाउस का निर्माण होगा इसमें 22,41 वर्ग मीटर में शू हाउस बनेगा। इसमें एक काउंटर और शू रैक लगेंगे। श्रद्धालुओं को टोकन की सुविधा दी जाएगी। मंदिर परिसर में पार्किंग का निर्माण करवाया जाएगा। करीब 40 लाख रुपये से पार्किंग बनाई जाना प्रस्तावित है। राजधानी के जाखू मंदिर में हर साल हजारों सैलानी भी दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मंदिर के लिए पैदल आवाजाही के अलावा एचआरटीसी टैक्सी, निजी टैक्सी और रोपवे की सुविधा भी उपलब्ध है।