सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Hamirpur (Himachal) News ›   Karnataka defeated Andhra Pradesh and won the T-20 cricket competition.

Hamirpur News: आंध्र प्रदेश को हराकर कर्नाटक ने जीती टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता

संवाद न्यूज एजेंसी, नादौन (हमीरपुर) Published by: Krishan Singh Updated Thu, 23 Nov 2023 07:27 PM IST
सार

प्रदेश क्रिकेट संघ के महासचिव अवनीश परमार ने दानों टीमों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा। परमार ने कर्नाटक की टीम की कप्तान निक्की प्रसाद को ट्राॅफी दी।

विज्ञापन
Karnataka defeated Andhra Pradesh and won the T-20 cricket competition.
क्रिकेट प्रतियोगिता - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 अटल बिहारी बाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में महिला अंडर-19 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के मध्य खेला गया। कर्नाटक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए। मिथिला विनोद ने 23 रन, तेजस्वनी ने 19 और निक्की प्रसाद ने भी 19 रनों का योगदान दिया। आंध्र की ओर शबनम, थनमयी, रंगालक्ष्मी, बीएस दीप्ति ने एक-एक विकेट लिया। तीन खिलाड़ी रन आउट हुए।

Trending Videos


लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्रप्रदेश की टीम 18 ओवरों में 62 रन ही बना पाई। साई लक्ष्मी ने 19 और महक ने 16 रन बनाए। कर्नाटक की ओर से मिथिला विनोद ने तीन, चिन्मय शिवानंद ने दो, श्रीनीति ने दो विकेट, रिथु गौड़ा और तेजस्वनी ने एक-एक विकेट लिया। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। कर्नाटक ने आंधप्रदेश की टीम को 30 रन से हराया और बीसीसीआई वुमन अंडर-19 टी-20 क्रिकेट की ट्राॅफी अपने नाम की।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रदेश क्रिकेट संघ के महासचिव अवनीश परमार ने दानों टीमों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा। परमार ने कर्नाटक की टीम की कप्तान निक्की प्रसाद को ट्राॅफी दी। इस अवसर पर निदेशक एचपीसीए एवं जिला क्रिकेटर संघ हमीरपुर के प्रधान प्रेम ठाकुर, महासचिव अनिल भाटिया, संजय ठाकुर, रिपन सिंह, जिला हमीरपुर के अकादमियों के कोच भी उपस्थित रहे।
 

फुटबाल में रेलवे ने बिहार को 5-0 से हराया

 अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ की अणु में 28वीं महिला वर्ग की राष्ट्रीय वरिष्ठ फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कड़े मुकाबले हुए। वीरवार को पहला मुकाबला रेलवे बनाम बिहार के बीच खेला गया। इसमें रेलवेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-0 से विजय अर्जित की। पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। पहले हाफ के 14वें मिनट में रेलवेज के जबमानी टुडू ने एकमात्र गोल दागा। दूसरे हाफ में रेलवेज ने अपना दम दिखाते हुए, 50वें, 54वें, 59वें ओर 63वें मिनट में 4 गोल दागे। रेलवेज की की युमनाम कमला देवी ने हैट्रिक लगाई्र। रेलवेज की टीम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लोइटोंगबम आशालता देवी, संजू यादव, अंजू तमांग और मनीसा पन्ना भी शामिल हैं।

दूसरे मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने अंडमान निकोबार को 17-0 से परास्त किया। हिमाचल की ओर से रिया शर्मा ने 23वें 36वें, 47वें, 74वें, 80वें और 89 वे मिनट में 6 गोल दाग डबल हैट्रिक लगाई। मीनू दत्ता ने भी 43वें, 67वें और 76वें मिनट में गोल कर हैट्रिक लगाई। इसके साथ ही सुरेका ने 2, अदिति पवार ने 1, अंजू ने 2 और रिजवल राठौर ने 1 गोल दारा। इस अवसर में प्रदेश फुटबाल संघ के महासचिव दीपक शर्मा, संघ के कोषाध्यक्ष नरेश राणा, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप लाली, नरेश ठाकुर और अंकित भी मौजूद रहे।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed