{"_id":"617568afe762022ae0155a96","slug":"karwa-chauth-2021-man-died-in-chamba-himachal-pradesh","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंबा: करवा चौथ के दिन मिट गया सुहाग, रास्ते में मृत पड़ा मिला बंटू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंबा: करवा चौथ के दिन मिट गया सुहाग, रास्ते में मृत पड़ा मिला बंटू
संवाद न्यूज एजेंसी, बनीखेत (चंबा)
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Sun, 24 Oct 2021 07:38 PM IST
सार
बंटू दिहाड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। करवा चौथ व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना कर रही संतोष देवी के पैरों तले से उस समय जमीन खिसक गई जब उसे पति की मौत की खबर मिली।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
करवा चौथ के दिन ग्राम पंचायत मेल का एक व्यक्ति रास्ते में मृत पड़ा मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल डलहौजी पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मेल के गांव तेईया का निवासी बंटू कुमार पुत्र धर्मों कुमार दिहाड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।
Trending Videos
शनिवार को दिहाड़ी लगाकर घर लौट रहा था। लेकिन, देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को उसकी चिंता होने लगी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन, कोई सुराग नहीं लगा। रविवार को ग्रामीणों ने बंटू का शव गांव को जाने वाले रास्ते पर पड़ा देखा। पुलिस को सूचना दी गई। डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस मामले की जांच कर रही है। करवा चौथ व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना कर रही संतोष देवी के पैरों तले से उस समय जमीन खिसक गई जब उसे पति की मौत की खबर मिली। सुबह से भूखी-प्यासी संतोष को सफेद कफन में लिपटे अपने पति के दर्शन करने पड़े। ग्राम पंचायत मेल के प्रधान प्रकाश चंद ने बताया कि महज कुछ माह पूर्व ही संतोष और बंटू कुमार की शादी हुई थी।