{"_id":"68c57f4556f2f5d71f0dbe43","slug":"laureate-school-became-the-overall-winner-in-penchak-championship-shimla-news-c-19-sml1002-601220-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: पेंचक चैंपियनशिप में लॉरेट स्कूल बना ओवर ऑल विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: पेंचक चैंपियनशिप में लॉरेट स्कूल बना ओवर ऑल विजेता
विज्ञापन

विज्ञापन
स्पर्धा में 34 खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण पदक
25 बच्चों ने रजत और 11 ने जीते कांस्य पदक
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। राजकीय लॉरेट पब्लिक स्कूल भराड़ी में शनिवार को शिमला जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के तत्वावधान में पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने सिंगल, डबल, तांडिंग और रेगु इवेंट्स में अपना दमखम दिखाया। इनमें लॉरेट स्कूल भराड़ी ओवरऑल विजेता बना।
इसमें 70 प्रतिभागियों ने लिया भाग। इसमें 34 खिलाड़ियों ने स्वर्ण, 25 ने रजत और 11 ने कांस्य पदक जीते। चैंपियनशिप में विभिन्न वर्गों के प्रमुख विजेताओं में सिंग कैटेगरी में तीन वर्ष के आर्या, अंशुल ठाकुर, एमियास और शौर्य शर्मा ने पदक जीते हैं। मकान वर्ग में रुद्र पांडेय, अद्विक, हार्दिक शर्मा, अश्विंदर और अमोदिनी साहिरा नेगी और प्री-टीन वर्ग में अलरिक, म्रीदुल, सुरत सिंह, वंश, दिव्यम राज और नक्श ने विजेता बने। सब-जूनियर वर्ग में आदेश कुमार, अनाग गुप्ता, दिव्यांश और युवराज सिंह जीते। जूनियर वर्ग में हर्षित, रणवीर, अक्षित ठाकुर और अंशिका और सीनियर वर्ग में सुजल केवटा, मनीष कुमार, अभय नेगी और इवांशिका वर्मा विजेता रहे। प्रतियोगिता का संचालन अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुरूप किया गया और सभी निर्णय निष्पक्षता के साथ लिए गए।
यह टूर्नामेंट भारतीय पेंचक सिलाट महासंघ (आईपीएसएफ), ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए), केंद्र सरकार के क्रीड़ा मंत्रालय और प्रदेश पेंचक सिलाट एसोसिएशन के निर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन की चेयरमैन विदुषी शर्मा ने सभी खिलाड़ियों, विजेताओं और आयोजन समिति को हार्दिक बधाई दी। प्राचार्य एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. मीरा सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया।

Trending Videos
25 बच्चों ने रजत और 11 ने जीते कांस्य पदक
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। राजकीय लॉरेट पब्लिक स्कूल भराड़ी में शनिवार को शिमला जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के तत्वावधान में पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने सिंगल, डबल, तांडिंग और रेगु इवेंट्स में अपना दमखम दिखाया। इनमें लॉरेट स्कूल भराड़ी ओवरऑल विजेता बना।
इसमें 70 प्रतिभागियों ने लिया भाग। इसमें 34 खिलाड़ियों ने स्वर्ण, 25 ने रजत और 11 ने कांस्य पदक जीते। चैंपियनशिप में विभिन्न वर्गों के प्रमुख विजेताओं में सिंग कैटेगरी में तीन वर्ष के आर्या, अंशुल ठाकुर, एमियास और शौर्य शर्मा ने पदक जीते हैं। मकान वर्ग में रुद्र पांडेय, अद्विक, हार्दिक शर्मा, अश्विंदर और अमोदिनी साहिरा नेगी और प्री-टीन वर्ग में अलरिक, म्रीदुल, सुरत सिंह, वंश, दिव्यम राज और नक्श ने विजेता बने। सब-जूनियर वर्ग में आदेश कुमार, अनाग गुप्ता, दिव्यांश और युवराज सिंह जीते। जूनियर वर्ग में हर्षित, रणवीर, अक्षित ठाकुर और अंशिका और सीनियर वर्ग में सुजल केवटा, मनीष कुमार, अभय नेगी और इवांशिका वर्मा विजेता रहे। प्रतियोगिता का संचालन अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुरूप किया गया और सभी निर्णय निष्पक्षता के साथ लिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह टूर्नामेंट भारतीय पेंचक सिलाट महासंघ (आईपीएसएफ), ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए), केंद्र सरकार के क्रीड़ा मंत्रालय और प्रदेश पेंचक सिलाट एसोसिएशन के निर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन की चेयरमैन विदुषी शर्मा ने सभी खिलाड़ियों, विजेताओं और आयोजन समिति को हार्दिक बधाई दी। प्राचार्य एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. मीरा सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया।