{"_id":"64c25f8fada08022690ccf37","slug":"lesson-not-learned-from-the-flood-poclain-started-to-divert-the-beas-the-driver-got-stuck-in-the-river-2023-07-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Manali News: बाढ़ से नहीं लिया सबक, ब्यास का रुख मोड़ने को लगा दी पोकलेन, नदी में फंस गया चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Manali News: बाढ़ से नहीं लिया सबक, ब्यास का रुख मोड़ने को लगा दी पोकलेन, नदी में फंस गया चालक
संवाद न्यूज एजेंसी, मनाली (कुल्लू)
Published by: Krishan Singh
Updated Thu, 27 Jul 2023 05:45 PM IST
सार
नदी का रुख मुड़ा और पोकलेन सहित चालक बीच नदी में फंस गया। नौबत यहां तक आई कि प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा।
विज्ञापन
ब्यास का रुख मोड़ने को लगा दी पोकलेन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
प्रलयकारी बाढ़ के बाद भी कुछ लोग सबक नहीं ले रहे हैं। 18 मील में पिकनिक स्पॉट के समीप बुधवार रात पोकलेन मशीन लगाकर नदी का रुख मोड़ने का प्रयास किया गया। नदी का रुख मुड़ा और पोकलेन सहित चालक बीच नदी में फंस गया। नौबत यहां तक आई कि प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा। एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन और पुलिस जवानों ने देर रात तक रेस्क्यू चलाकर चालक को बचाया। हालांकि, पोकलेन नदी के बीच में फंसी हुई है। ब्राण के ग्रामीणों के विरोध और हंगामे के बाद नदी का रुख मोड़ने का प्रयास करने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। छानबीन की जा रही है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार 18 मील में ब्यास नदी के बीच पोकलेन मशीन लगाकर नदी का रुख मोड़ा गया। अचानक नदी का रुख मुड़ा और पानी मशीन के दोनों तरफ बहने लगा। चालक मशीन सहित बीच नदी में फंस गया। घटना की सूचना जब प्रशासन को मिली तो मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई और चालक हसन ठाकुर पुत्र मुरारी लाल गांव बलेरन बल्ह जिला मंडी को रस्सियों के सहारे नदी से बाहर निकाला गया। बीडीसी सदस्य पुष्पा देवी ने अवैध रूप से मशीन लगाकर नदी का रुख मोड़ने पर प्रशासन से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुष्पा देवी ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि बुधवार शाम वह पंचायत प्रतिनिधियों के साथ नुकसान का जायजा लेने के लिए शलीण गईं थी। शाम करीब 6:00 बजे वह क्लाथ से पैदल ब्राण आ रही थीं। 18 मील में पिकनिक स्पॉट के सामने काफी लोग थे। नदी के बीच में एक पोकलेन मशीन नदी का रुख मोड़ने को लगाई गई थी, जिसका गांव के लोग विरोध कर रहे थे। कुछ लोगों को पूछा तो उन्होंने बताया कि यह मशीन उन्होंने अनुमति लेकर नदी का रुख मोड़ने के लिए लगाई है। जबकि प्रशासन ने ऐसी कोई अनुमति नहीं दी थी। डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।