सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Lesson not learned from the flood, Poclain started to divert the Beas, the driver got stuck in the river

Manali News: बाढ़ से नहीं लिया सबक, ब्यास का रुख मोड़ने को लगा दी पोकलेन, नदी में फंस गया चालक

संवाद न्यूज एजेंसी, मनाली (कुल्लू) Published by: Krishan Singh Updated Thu, 27 Jul 2023 05:45 PM IST
सार

नदी का रुख मुड़ा और पोकलेन सहित चालक बीच नदी में फंस गया। नौबत यहां तक आई कि प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा। 

विज्ञापन
Lesson not learned from the flood, Poclain started to divert the Beas, the driver got stuck in the river
ब्यास का रुख मोड़ने को लगा दी पोकलेन - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रलयकारी बाढ़ के बाद भी कुछ लोग सबक नहीं ले रहे हैं। 18 मील में पिकनिक स्पॉट के समीप बुधवार रात पोकलेन मशीन लगाकर नदी का रुख मोड़ने का प्रयास किया गया। नदी का रुख मुड़ा और पोकलेन सहित चालक बीच नदी में फंस गया। नौबत यहां तक आई कि प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा। एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन और पुलिस जवानों ने देर रात तक रेस्क्यू चलाकर चालक को बचाया। हालांकि, पोकलेन नदी के बीच में फंसी हुई है। ब्राण के ग्रामीणों के विरोध और हंगामे के बाद नदी का रुख मोड़ने का प्रयास करने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। छानबीन की जा रही है।

Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन


जानकारी के अनुसार 18 मील में ब्यास नदी के बीच पोकलेन मशीन लगाकर नदी का रुख मोड़ा गया। अचानक नदी का रुख मुड़ा और पानी मशीन के दोनों तरफ बहने लगा। चालक मशीन सहित बीच नदी में फंस गया। घटना की सूचना जब प्रशासन को मिली तो मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई और चालक हसन ठाकुर पुत्र मुरारी लाल गांव बलेरन बल्ह जिला मंडी को रस्सियों के सहारे नदी से बाहर निकाला गया। बीडीसी सदस्य पुष्पा देवी ने अवैध रूप से मशीन लगाकर नदी का रुख मोड़ने पर प्रशासन से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पुष्पा देवी ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि बुधवार शाम वह पंचायत प्रतिनिधियों के साथ नुकसान का जायजा लेने के लिए शलीण गईं थी। शाम करीब 6:00 बजे वह क्लाथ से पैदल ब्राण आ रही थीं। 18 मील में पिकनिक स्पॉट के सामने काफी लोग थे। नदी के बीच में एक पोकलेन मशीन नदी का रुख मोड़ने को लगाई गई थी, जिसका गांव के लोग विरोध कर रहे थे। कुछ लोगों को पूछा तो उन्होंने बताया कि यह मशीन उन्होंने अनुमति लेकर नदी का रुख मोड़ने के लिए लगाई है। जबकि प्रशासन ने ऐसी कोई अनुमति नहीं दी थी। डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed