{"_id":"665af83c7a674b45ce035c35","slug":"locals-arrived-in-traditional-dress-to-vote-at-the-world-highest-polling-station-tshighang-2024-06-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Elections 2024: विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में पारंपरिक ड्रेस में मतदान करने पहुंचे स्थानीय लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Elections 2024: विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में पारंपरिक ड्रेस में मतदान करने पहुंचे स्थानीय लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, काजा (लाहौल-स्पीति)
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Sat, 01 Jun 2024 04:10 PM IST
सार
विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में स्थानीय लोगों ने पारम्परिक ड्रेस में मतदान करने के लिए पहुंचे थे।
विज्ञापन
टशीगंग में पारंपरिक परिधानों में मतदान करने पहुंचे स्थानीय लोग।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मंडी संसदीय सीट और लाहौल स्पिति विधानसभा उपचुनाव को लेकर स्पिति घाटी में मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में स्थानीय लोगों ने पारम्परिक ड्रेस में मतदान करने के लिए पहुंचे थे। टशीगंग मतदान केंद्र में तीन बजे तक कुल 49 मत पड़े। इसमें 28 पुरुष 21 महिला मतदाताओं ने मत डाला। ऐसे में 79 प्रतिशत मतदान यहां हो चुका है। वहीं, स्पिति घाटी में 69 प्रतिशत मतदान तीन बजे तक हो चुका है।
Trending Videos
#WATCH | Himachal Pradesh: People arrive in traditional attire to vote at the world's highest polling station, Tashigang#Loksabhaelections2024 pic.twitter.com/vlNVxLOolz
विज्ञापन— ANI (@ANI) June 1, 2024विज्ञापन
टशीगंग मतदान केंद्र में पहली बार मतदान करने जा रहे 18 साल के कुन्जोक तेंजिन ने कहा कि मैं पहली बार मतदान करने को लेकर काफी उत्साहित था। हम केवल किताबों में ही पढ़ते थे या फिर अपने बड़ों से मतदान के बारे में सुना करते थे, लेकिन इस बार जब पहली बार मत का इस्तेमाल करने का अवसर मिला तो काफी खुशी हो रही है। इसके साथ ही मैंने मत देश के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र में डाला है। अब मैं हर बार मत का इस्तेमाल किया करूंगा।
कीह गांव की 22 साल की छंरिंग लेंजोम ने कहा कि पहले में पढ़ाई के सिलसिले में स्पिति से बाहर रहती थी। इस बार पहली बार अपना मत डाला है। मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है। मैं अपना मत सुबह सात बजे कीह मतदान केंद्र में डालने के बाद ताशीगंग आ गई, क्योंकि यहां के लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह रहता है।
एडीसी राहुल जैन ने कहा कि इस बार पूरी स्पिति में मतदान को लेकर काफी उत्साह है। विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र में स्थानीय लोगों ने बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं। हमें उम्मीद है कि इस बार भी यहां पर 100 फीसदी मतदान होना है।
ये पोलिंग पार्टी रही टशीगंग में तैनात
पीठासीन अधिकारी प्रेम लाल, एआरओ अजीत कुमार, पोलिंग आफिसर तेंजिन सरप, कुलदीप सिंह, अमरसिंह और प्रदीप कुमार ताशीगंग में तैनात रही। स्थानीय लोगों ने इनके लिए पारम्परिक ड्रेस का प्रावधान किया हुआ था।
बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था
टशीगंग मतदान केंद्र में बच्चों को रखने लिए अलग से व्यवस्था की गई थी। यहां पर बच्चों को खेलने के लिए खिलौने रखे गए थे। इसके साथ टाफियां और चॉकलेट भी बच्चों को वितरित की गई।
हर मतदाता के लिए भोजन
टशीगंग मतदान केंद्र में हर मतदाता के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थीं पारंपरिक व्यंजनों को परोसा गया। इसके अलावा पिछले दो दिनों से पोलिंग पार्टी और सुरक्षा कर्मियों को भोजना की व्यवस्था स्थानीय लोगों ने ही की है।
पारंपरिक वस्तुओं की प्रदर्शनी
टशीगंग में पहली बार स्थानीय लोगों ने पारंपरिक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई हुई थी। इसमें गलीचा बनाने का पारंपरिक उजार, हल, बुखारी, आदि वस्तुओं को प्रदर्शन किया गया था। यहां के लोगों को कहना है कि चुनावों के दिनों पूरे भारत की नजर टशीगंग मतदान केंद्र पर होती है। ऐसे में हमें अपनी संस्कृति को दिखाने का भी ये सुनहरा अवसर होता है।