{"_id":"6960eb84091271a5a009ca62","slug":"meeting-of-businessman-election-shimla-news-c-19-sml1002-660166-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: शिमला व्यापार मंडल चुनाव पर अब अगले हफ्ते होगा फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: शिमला व्यापार मंडल चुनाव पर अब अगले हफ्ते होगा फैसला
विज्ञापन
विज्ञापन
एकसाथ चुनाव करवाने के लिए 12 को समन्वय समिति व्यापार मंडल के साथ करेगी बैठक
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। राजधानी में व्यापार मंडल चुनाव पर अगले हफ्ते फैसला हो सकता है। शहर में एकसाथ चुनाव के लिए गठित समन्वय समिति 12 जनवरी को हरजीत मंगा की अगुवाई वाले व्यापार मंडल के साथ चुनाव करवाने के लिए अंतिम दौर की बातचीत करने जा रही है।
इस बैठक के बाद समिति व्यापार मंडल चुनाव पर अंतिम निर्णय लेगी। समन्वय समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि बीते मंगलवार को मंगा गुट के साथ लंबी बैठक हो चुकी है। इस बैठक में व्यापार मंडल के चुनाव का प्रस्ताव रखा गया है। बैठक में अध्यक्ष हरजीत मंगा ने समिति से एक सप्ताह का समय लिया था ताकि वह अपने पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर सकें। सोमवार को एक सप्ताह की समयसीमा पूरी हो जाएगी। इसके बाद समिति सोमवार को एक बार फिर बैठक करेगी और एकसाथ चुनाव करवाने के लिए बात करेगी। इनकी राय के बाद समिति चुनाव को लेकर फैसला ले सकती है। संजीव ठाकुर की अगुवाई वाला व्यापार मंडल पहले ही चुनाव करवाने के लिए तैयार है। समिति का कहना है कि दो व्यापार मंडलों से शहर के कारोबारियों में असमंजस का माहौल है। कारोबारी एक व्यापार मंडल चाहते हैं जिसके लिए सभी एकसाथ चुनाव चाहते हैं। सोमवार को होने वाली बैठक में भी यदि दूसरा गुट एकसाथ चुनाव के लिए राजी नहीं होता तो शहर के व्यापारी कई गुटों में भी बंट सकते हैं। लोअर बाजार के व्यापारी पहले ही अलग व्यापार मंडल बनाने की चेतावनी दे चुके हैं। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। राजधानी में व्यापार मंडल चुनाव पर अगले हफ्ते फैसला हो सकता है। शहर में एकसाथ चुनाव के लिए गठित समन्वय समिति 12 जनवरी को हरजीत मंगा की अगुवाई वाले व्यापार मंडल के साथ चुनाव करवाने के लिए अंतिम दौर की बातचीत करने जा रही है।
इस बैठक के बाद समिति व्यापार मंडल चुनाव पर अंतिम निर्णय लेगी। समन्वय समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि बीते मंगलवार को मंगा गुट के साथ लंबी बैठक हो चुकी है। इस बैठक में व्यापार मंडल के चुनाव का प्रस्ताव रखा गया है। बैठक में अध्यक्ष हरजीत मंगा ने समिति से एक सप्ताह का समय लिया था ताकि वह अपने पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर सकें। सोमवार को एक सप्ताह की समयसीमा पूरी हो जाएगी। इसके बाद समिति सोमवार को एक बार फिर बैठक करेगी और एकसाथ चुनाव करवाने के लिए बात करेगी। इनकी राय के बाद समिति चुनाव को लेकर फैसला ले सकती है। संजीव ठाकुर की अगुवाई वाला व्यापार मंडल पहले ही चुनाव करवाने के लिए तैयार है। समिति का कहना है कि दो व्यापार मंडलों से शहर के कारोबारियों में असमंजस का माहौल है। कारोबारी एक व्यापार मंडल चाहते हैं जिसके लिए सभी एकसाथ चुनाव चाहते हैं। सोमवार को होने वाली बैठक में भी यदि दूसरा गुट एकसाथ चुनाव के लिए राजी नहीं होता तो शहर के व्यापारी कई गुटों में भी बंट सकते हैं। लोअर बाजार के व्यापारी पहले ही अलग व्यापार मंडल बनाने की चेतावनी दे चुके हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन