{"_id":"691daf6871671eb8540a8259","slug":"minister-vikramaditya-singh-said-panchayat-and-urban-body-elections-will-be-held-on-time-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal: मंत्री विक्रमादित्य सिंह बोले- समय पर होंगे पंचायत और शहरी निकाय चुनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal: मंत्री विक्रमादित्य सिंह बोले- समय पर होंगे पंचायत और शहरी निकाय चुनाव
संवाद न्यूज एजेंसी, डलहौजी (चंबा)।
Published by: Krishan Singh
Updated Wed, 19 Nov 2025 05:22 PM IST
सार
प्रदेश में पंचायती राज और शहरी निकाय चुनाव समय पर होंगे। प्रदेश के कुछ इलाके अभी भी सड़क से नहीं जुड़ पाए हैं।
विज्ञापन
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज और शहरी निकाय चुनाव समय पर होंगे। प्रदेश के कुछ इलाके अभी भी सड़क से नहीं जुड़ पाए हैं। इन इलाकों को यातायात के लिए बहाल करने के लिए विभागीय मशीनें तैनात हैं, लेकिन अभी भी 100 प्रतिशत गांव सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं।
Trending Videos
डलहौजी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में आपदा के दौरान भारी नुकसान हुआ है। सड़कों की बहाली करना, समय पर सड़कें बनाना, ग्रामीण क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ने का कार्य पूरी मजबूती से करने का प्रयास किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर उन्हाेंने कहा कि हिमाचल काे जल्द अध्यक्ष मिलने की संभावना है। सभी नेताओं की ओर से इस बारे में काफी समय से कांग्रेस हाईकमान से चर्चा चली हुई है। वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बेहतरीन कार्य किया है। उनके मार्गदर्शन ने कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने का काम किया। संगठन का अपना मूल्य है। निश्चित तौर पर संगठन को मजबूत करना अनिवार्य है।