सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   MPs from six countries said, we are with the Tibetan people in their struggle, held a joint press conference i

हिमाचल: छह देशों के सांसद बोले, तिब्बती जनता के संघर्ष में हम साथ, धर्मशाला में की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

अमर उजाला ब्यूरो, धर्मशाला। Published by: Krishan Singh Updated Fri, 12 Dec 2025 11:09 AM IST
सार

दलाई लामा को नोबेल शांति पुरस्कार मिलने की 36वीं वर्षगांठ, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस और करुणा वर्ष के विशेष अवसर पर छह देशों के संसद सदस्य मैक्लोडगंज पहुंचे हैं। 

विज्ञापन
MPs from six countries said, we are with the Tibetan people in their struggle, held a joint press conference i
तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को नोबेल शांति पुरस्कार मिलने की 36वीं वर्षगांठ, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस और करुणा वर्ष के विशेष अवसर पर छह देशों के संसद सदस्य मैक्लोडगंज पहुंचे हैं। उन्होंने संयुक्त रूप से तिब्बती लोगों के अधिकारों, उनकी संस्कृति और उनके शांतिपूर्ण संघर्ष के प्रति अपनी एकजुटता को दोहराया। इन छह देशों से आए संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। प्रतिनिधिमंडल में चेक गणराज्य की सांसद जित्का सैतलोवा, ऑस्ट्रेलिया की सांसद बारबरा पॉकॉक, चिली के सांसद व्लादो मिरोसेविक, फ्रांस की सांसद सामंथा काजेबोन, न्यूजीलैंड के सांसद ग्रेग फ्लेमिंग और फीजी के सांसद वीरेंद्र लाल शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के अतिरिक्त सचिव और प्रवक्ता तेनजिन लेखश्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Trending Videos

चेक सांसद जित्का सैतलोवा ने तिब्बती लोगों की पहचान, धर्म और संस्कृति की रक्षा के अधिकार के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चेक गणराज्य ने भी दमन और अत्याचार का दौर देखा है, इसलिए तिब्बतियों के संघर्ष को गहराई से महसूस करता है। ऑस्ट्रेलियाई सांसद बारबरा पाॅकॉक ने आधिकारिक समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की। चिली के सांसद व्लादो मिरोसेविक ने दलाई लामा से अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया कि दलाई लामा ने मध्यम मार्ग नीति और चीन तिब्बत संवाद की आवश्यकता पर जोर दिया। फ्रांस की सांसद सामंथा काजेबोन ने कहा कि इस प्रतिनिधिमंडल में उनकी भागीदारी तिब्बत के प्रति समर्थन का स्पष्ट संकेत है। न्यूजीलैंड के सांसद ग्रेग फ्लेमिंग ने कहा कि निर्वासन में तिब्बती समुदाय ने अपनी संस्कृति और धर्म को सराहनीय तरीके से सुरक्षित रखा है। फीजी के सांसद वीरेंद्र लाल ने कहा कि भाषा किसी भी समुदाय की पहचान की नींव है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed