सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   Neuro Urology patients will also be treated at IGMC

शिमला: IGMC में भी होगा अब न्यूरो और यूरोलॉजी के मरीजों का उपचार, इमरजेंसी में तैनात रहेंगे विशेषज्ञ चिकित्सक

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: शिमला ब्यूरो Updated Tue, 14 Oct 2025 10:53 AM IST
विज्ञापन
Neuro Urology patients will also be treated at IGMC
आईजीएमसी शिमला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
आईजीएमसी से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियान शिफ्ट किए गए विभागों की सेवाएं अब 24 घंटे आईजीएमसी में भी मिलेंगी। आईजीएमसी से न्यूरोलॉजी, एंडोलॉजी, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी और सीटीवीएस विभाग चमियाना शिफ्ट किए गए हैं। इन विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक अब आईजीएमसी में भी मरीजों को 24 घंटे सेवाएं देंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार सुपर स्पेशलिटी विभागों के चिकित्सकों का ड्यूटी रोस्टर तैयार कर लागू कर दिया है।   


अस्पताल प्रबंधन की इस नई व्यवस्था से चमियाना शिफ्ट हो चुके विभागों के चिकित्सकों की सेवाएं अस्पताल के इमरजेंसी और भर्ती मरीजों को मिलना शुरू हो गई हैं। इससे आईजीएमसी के दिल, न्यूरो, सीटीवीएस से संबंधित विभागों की मरीजों को पेश आने वाली स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों का उपचार समय से हो सकेगा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाना में सभी विभागों की ओपीडी सेवाएं भी जारी रहेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


नई व्यवस्था का चमियाना अस्पताल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल रॉव ने माना कि चमियाना शिफ्ट हुए विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं अब 24 घंटे उपलब्ध होंगी। इसके लिए अलग से  ड्यूटी रोस्टर बनाया जा रहा है। हर समय इन विभागों का कम से कम एक चिकित्सक उपलब्ध रहेगा। इसे बुलाने पर चिकित्सक आएगा।

शहर में ठंड से बढ़ने लगे जुकाम-बुखार के मामले 
मौसम में आए बदलाव और सर्दी बढ़ने से जुकाम तथा वायरल बुखार के मामले आने शुरू हो गए हैं। एक दिन के अवकाश के बाद सोमवार को दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिसन और बाल रोग विभाग की ओपीडी में मरीजों की खूब भीड़ उमड़ी।  बाल रोग विभाग में सौ और मेडिसन विभाग में 120 मरीजों ने चेकअप करवाया। डॉ. सोनिया कश्यप और डॉ. कपिल ने रोगियों की जांच की। इनमें जुकाम और बुखार के मामले अधिक रहे। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकुर धर्माणी ने कहा कि बच्चों में भी बुखार और जुकाम के मामले बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को चिकित्सकों को दिखाने के बाद ही दवाओं का सेवन करवाएं। उन्होंने कहा कि वायरल फीवर एक दूसरे को फैलता है। इसलिए एहतियात बरतें तथा एक दूसरे का रूमाल इस्तेमाल न करें। बच्चों और बुजुर्गों को सर्दी से बचाएं। खासकर बुजुर्ग सुबह की सैर करने से बचें तथा शाम को ही सैर करें। 

पड़ेची पंचायत घर का लोकार्पण कल 
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री 15 अक्तूबर (बुधवार) को कसुम्पटी प्रवास पर होंगे। इस दौरान वह पड़ेची में पंचायत घर का लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। सुबह 11:30 बजे पटगैहर गांव में मंत्री जन शिकायतें सुनेंगे। इसके बाद पटगैहर-धार सड़क का शिलान्यास करेंगे और दोपहर 1:20 बजे पड़ेची में पंचायत घर का लोकार्पण करेंगे। शाम 4:00 बजे मैहली में जन शिकायतें सुनने के बाद गुसान से बचटेली सड़क का शिलान्यास करेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed