{"_id":"610f73878ebc3e76bc0e177d","slug":"poonam-body-found-in-pandoh-dam-due-to-cloudburst-in-kullu","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में बादल फटने से लापता पूनम का पंडोह डैम में मिला शव, 11 दिन से थी लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में बादल फटने से लापता पूनम का पंडोह डैम में मिला शव, 11 दिन से थी लापता
अमर उजाला नेटवर्क, कुल्लू
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 08 Aug 2021 06:42 PM IST
विज्ञापन
सार
पूनम के चार साल के बेटे निकुंज का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि मणिकर्ण के बादल फटने से लापता एक महिला का शव मिला है।
पूनम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मणिकर्ण के ब्रह्मगंगा नाले में बादल फटने से लापता 25 वर्षीय पूनम का शव 11 दिन बाद पंडोह डैम में बरामद हुआ है। शव की पहचान उसके परिजनों ने की है। परिजन 11 दिन से पार्वती नदी के किनारे लापता पूनम और उसके चार साल के बेटे निकुंज की तलाश कर रहे थे, लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही थी। 28 जुलाई को सुबह ब्रह्मगंगा नाले में बादल फटने से आए सैलाब में पूनम अपने बेटे के साथ बह गई थी।
Trending Videos
रविवार सुबह जब पंडोह डैम में शव को पानी में देखा गया तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पानी से निकाला। इसके बाद विभिन्न थानों को शव मिलने की सूचना दी। जब शव मिलने की बात पूनम के परिजनों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पूनम के शव की पहचान की। पुलिस ने परिजनों के बयान भी दर्ज किए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मंडी अस्पताल पहुंचाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, उसके चार साल के बेटे निकुंज का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। इससे अब अन्य तीन लोगों के मिलने की उम्मीद जग गई है। इसमें गाजियाबाद की विनिता के साथ मणिकर्ण निवासी वीरेंद्र भी अभी लापता हैं। उधर, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि मणिकर्ण के बादल फटने से लापता एक महिला का शव मिला है। बादल फटने के बाद से लापता चल रहे तीन अन्य लोगों की तलाश जारी है।