हिमाचल: बस में ट्रांसपोर्टर को नशीला पदार्थ सूंघाकर लूट ली नकदी, HRTC की बस में वारदात; बेसुध पड़ा रहा पीड़ित
दिल्ली से पांवटा साहिब जा रही एचआरटीसी बस में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अज्ञात
विस्तार
दिल्ली से पांवटा साहिब आ रही एचआरटीसी की बस में शातिरों ने नशीला पदार्थ सूंघाकर यात्री से नकदी लूट ली। देर रात दस बसे दिल्ली से आने वाली बस यहां बस अड्डा पहुंची। बेसुध ट्रांसपोर्टर को सुबह लोगों ने अड्डा परिसर पर पड़ा देख कर परिजनों को सूचित किया। इसके बाद सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ आगामी उपचार को रेफर कर दिया है।
गिरिपार क्षेत्र के ग्राम दुगाना निवासी ट्रांसपोर्टर बलबीर पुंडीर के छोटे भाई गुमान सिंह पुंडीर और रिश्तेदार जगदीश तोमर ने बताया कि सूचना मिलने पर सुबह अस्पताल उपचार को पहुंचाया गया है। परिजनों का कहना है कि बलबीर पुंडीर जयपुर सौंठ की फसल की पेमेंंट लेने गए थे। दिल्ली से पांंवटा साहिब के लिए रात्रि सेवा वाली एचआरटीसी की बस में वापस आ रहे थे। किसी ने नशीला पदार्थ सूंघाकर नकदी लूट ली है।
रात को करीब 10 बजे बस पांवटा पहुंची। सभी सवारियों उतर गईं। चालक-परिचालक ने बलबीर सिंह को उठाने का प्रयास किया। बेसुध होने पर उठा कर बस अड्डा परिसर में छोड़ दिया। इसके बाद चौकीदार को बात बताई। चौकीदार ने 112 नंबर पर सूचित कर दिया, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। सुबह कुछ लोगों ने ट्रांसपोर्टर को पहचान लिया, परिजनों को सूचित कर दिया। इसके बाद छोटे भाई गुमान सिंह अन्य लोगों के साथ पहुंचे। सिविल अस्पताल साहिब में मेडिसन विशेषज्ञ डॉ. मुनीष व हड्डी रोग विशेषज्ञ नवनीत कोहली ने जांच की। सुबह पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एवी राघव ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद बलबीर पुंडीर को आगामी उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। यदि थाने में सूचना प्राप्त करने के बाद भी किसी पुलिस कर्मी ने किसी तरह की कोताही बरती है, तो नियमानुसार उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पूर्व विधायक शिलाई बलदेव तोमर, बलबीर पुंडीर के छोटे भाई पूर्व में शिक्षा मंत्री के ओएसडी डॉ मामराज पुंडीर, केंद्रीय हाटी समिति महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री, अधिवक्ता दिनेश पुंडीर ने इस मामले में लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की है और उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सूचित करने के बावजूद लापरवाही की जांच होनी चाहिए।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.