{"_id":"5a04645f4f1c1b70548bbebb","slug":"prajwala-busta-vote-first-time-in-himachal-assembly-election","type":"story","status":"publish","title_hn":"सबसे कम उम्र की पंस सदस्य ने जन्मदिन पर किया मतदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सबसे कम उम्र की पंस सदस्य ने जन्मदिन पर किया मतदान
ब्यूरो/अमर उजाला, कोटखाई
Updated Fri, 10 Nov 2017 09:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जुब्बल कोटखाई से देश की सबसे कम उम्र की पंचायत समिति अध्यक्ष प्रज्जवल बस्टा ने पहली बार विधानसभा के लिए मतदान किया।
Trending Videos
उन्होंने कोटखाई तहसील के पांदली मतदान केंद्र पर वोट डाला। वीरवार को उन्होंने 22वां जन्म दिन भी मनाया।
जन्मदिन मनाने के बाद प्रज्जवला ने मतदान किया। पांदली बूथ पर 84 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां पर 721 मतदाताओं में 557 ने मतदान किया है।