सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Prof. Mahavir said- AI will be included in the curriculum of Himachal University

Shimla: प्रो. महावीर बोले- हिमाचल विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल होगा एआई

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Wed, 18 Jun 2025 10:59 AM IST
विज्ञापन
सार

 विश्वविद्यालय सभागार में मंगलवार को आयोजित अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने कहा कि आज के दौर में एआई बेहद जरूरी हो गया है।

Prof. Mahavir said- AI will be included in the curriculum of Himachal University
एचपीयू के कुलपति प्रो. महावीर सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को भी पाठ्यक्रम में शामिल करेगा। वर्तमान दौर में एआई की जरूरत को देखते हुए प्रदेश विश्वविद्यालय ने यह फैसला लिया है। एचपीयू इस साल से एआई और डाटा साइंस को अलग विषय के तौर पर शुरू किया जा रहा है। विश्वविद्यालय सभागार में मंगलवार को आयोजित अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने कहा कि आज के दौर में एआई बेहद जरूरी हो गया है। इससे काम आसान हो रहा है। युवाओं को इससे जानना जरूरी है। हालांकि, एआई भी भगवान नहीं है। यह भी डाटा के आधार पर ही परिणाम दिखाता है।

loader
Trending Videos


युवाओं को चाहिए कि वे अपनी स्किल डेवलपमेंट यानी कार्यकुशलता को बढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा डाटा यानी जानकारी ग्रहण करें। समारोह में शिमला शहर के स्कूलों के मेधावी बच्चों को सम्मानित करने के बाद कुलपति ने कहा कि आने वाले समय में क्लासिकल कंप्यूटर की जगह क्वांटम कंप्यूटर ले लेगा। इससे एक साल में होने वाली गणना महज पांच मिनट में पूरी हो जाएगी। कहा कि आज के दौर में अब भाषा भी पढ़ाई में बाधा नहीं रही। पहले हिंदी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अंग्रेजी भाषा में विज्ञान विषय पढ़ने में दिक्कत आती थी। खुद उन्हें भी फिजिक्स समझने में छह महीने लग गए। लेकिन अब ऐसा नहीं है। कुलपति ने मेधावियों को सम्मानित करने की अमर उजाला और एस्पायर ग्रुप की भी सराहना की।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

नशे से दूर रहकर मेहनत करो, स्किल डेवलपमेंट पर रखो फोकस
कुलपति ने बच्चों को सफलता का मंत्र दिया। कहा कि सभी बच्चे बड़े सपने देखें। ईमानदारी से मेहनत करें। एक समय में एक ही काम करें। यदि खाना खा रहे हैं तो सिर्फ इसी पर ध्यान दें। साथ में कंप्यूटर, मोबाइल आदि न चलाएं। पढ़ाई के वक्त भी ऐसा ही करें। नशे से दूर रहें। समारोह में पहुंचे बच्चों, उनके शिक्षकों और अभिभावकों को भी कुलपति ने शुभकामनाएं दीं। समारोह में सोलन कॉलेज की प्रिंसिपल मनीषा कोहली ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed