{"_id":"5eac0a6f8ebc3e90a8332593","slug":"relief-amid-lockdown-domestic-lpg-cylinder-becomes-cheaper-in-himacha","type":"story","status":"publish","title_hn":"लॉकडाउन के बीच राहत, हिमाचल में सस्ता हुआ घरेलू एलपीजी सिलिंडर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लॉकडाउन के बीच राहत, हिमाचल में सस्ता हुआ घरेलू एलपीजी सिलिंडर
अमर उजाला नेटवर्क, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Fri, 01 May 2020 05:09 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन-कर्फ्यू के बीच हिमाचल के एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। हिमाचल में घरेलू एलपीजी सिलिंडर 194.50 रुपये सस्ता हो गया है। मई में उपभोक्ताओं को सिलिंडर लेने के लिए 591.50 रुपये चुकाने पड़ेंगे। होम डिलीवरी के 52.50 रुपये अलग से देने पड़ेंगे।
Trending Videos
इस माह घरेलू उपभोक्ताओं को कुल 644 रुपये देने पड़ेंगे। व्यावसायिक गैस सिलिंडर 256.50 रुपये सस्ता हुआ है। इस माह 1113.50 रुपये में व्यावसायिक सिलिंडर मिलेगा। डिलीवरी चार्जिस 59.50 रुपये अलग से देने होंगे। शुक्रवार से पूरे प्रदेश में गैस सिलिंडर के नए दाम लागू हो गए हैं। घरेलू सिलिंडरों की डिलीवरी पर पांच फीसदी जीएसटी लगता है। 50 रुपये की होम डिलीवरी पर ढाई रुपये जीएसटी के लगते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहल योजना से जुड़ चुके उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी अभी तय नहीं हुई है। मार्च 2021 तक घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी कोटे के तहत 12 गैस सिलिंडर मिलेंगे। उधर, व्यवसायिक सिलिंडर बीते माह 1370 रुपये का मिला था। इन सिलिंडरों पर 59.50 रुपये डिलीवरी चार्ज लगता है। इसमें 50 रुपये डिलीवरी और साढ़े नौ रुपये जीएसटी है। व्यवसायिक सिलिंडरों की डिलीवरी पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है।