सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   Republic Day 2026 A glimpse of Himachal culture on Delhi Kartavya Path tableau in the Republic Day parade

Republic Day 2026: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हिमाचल की संस्कृति की झलक, देश को दिए इतने वीरता पुरस्कार विजेता

पीटीआई, शिमला Published by: अंकेश डोगरा Updated Mon, 26 Jan 2026 12:58 PM IST
विज्ञापन
सार

हिमाचल प्रदेश ने इस बार दुनिया को बताया कि वह केवल देवभूमि ही नहीं, बल्कि 'वीर भूमि' भी है। इस राज्य ने देश को 1,203 वीरता पुरस्कार विजेता दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Republic Day 2026 A glimpse of Himachal culture on Delhi Kartavya Path tableau in the Republic Day parade
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 77वें गणतंत्र दिवस में हिमाचल की संस्कृति की झलक। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गणतंत्र दिवस परेड के लिए रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने देश के 17 राज्यों की झांकियों का चयन किया गया था, जिसमें हिमाचल प्रदेश की झांकी भी शामिल थी। वहीं,  सोमवार को हिमाचल प्रदेश की झांकी ने यह दिखाया कि हिमाचल प्रदेश न सिर्फ देवी-देवताओं की भूमि है, बल्कि निडर देशभक्ति की भी भूमि है और इसने अपने बहादुर बेटों और बेटियों को श्रद्धांजलि दी। यह इस विचार पर आधारित थी कि यह राज्य, जिसे 'देवभूमि' या देवताओं की भूमि के रूप में पूजा जाता है, उतना ही 'वीर भूमि', यानी बहादुरों की भूमि भी है।

Trending Videos


इस राज्य ने देश को 1,203 वीरता पुरस्कार विजेता दिए हैं, जिनमें चार परमवीर चक्र, दो अशोक चक्र और 10 महावीर चक्र शामिल हैं, जो भारत के सैन्य इतिहास में वीरता का एक असाधारण रिकॉर्ड है। गणतंत्र दिवस की झांकी ने राज्य की इस अदम्य भावना को श्रद्धांजलि दी। इसने हिमाचल के उन बेटों और बेटियों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने पहाड़ों की सहनशक्ति से प्रेरित होकर, बहादुरी और बलिदान के साथ देश की पुकार का जवाब दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


रक्षा बलों में भारत के सबसे बड़े योगदानकर्ताओं में से एक के रूप में, हिमाचल की विरासत सिर्फ अतीत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके लोगों के चरित्र में गहराई से बसी हुई है, झांकी में यह दिखाया गया। इसका मकसद पवित्रता और वीरता को मिलाना था, जिसमें राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि के साथ-साथ उसकी गौरवशाली सैन्य परंपरा को भी दिखाया गया। यह एक शक्तिशाली याद दिलाता है कि हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं के आशीर्वाद और निडर देशभक्ति की भूमि है, 'देव भूमि' के बीच बसी एक सच्ची 'वीर भूमि'।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed