{"_id":"68c525d152c75b0d4503a237","slug":"reserve-bank-of-india-governor-sanjay-malhotra-met-chief-minister-sukhvinder-sukhu-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू से मिले भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू से मिले भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: Krishan Singh
Updated Sat, 13 Sep 2025 06:00 PM IST
विज्ञापन
सार
रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से उनके सरकारी आवास ओक ओवर शिमला में मुलाकात की।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू से मिले आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा
- फोटो : डीपीआरओ
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से उनके सरकारी आवास ओकओवर शिमला में मुलाकात की। यह शिष्टाचार भेंट थी। संजय मल्होत्रा सहकारी बैंक के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए शिमला आए हैं। मुख्यमंत्री और आरबीआई गवर्नर के बीच प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर लंबी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की घटनाओं से अवगत कराया।

Trending Videos
राहत कार्यों की जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि प्रदेश की खराब आर्थिक स्थिति को किस प्रकार से पटरी पर लाया जा रहा है, इसको लेकर भी मुख्यमंत्री ने विस्तार से अवगत कराया। मल्होत्रा ने भी मुख्यमंत्री को इन परिस्थितियों से निपटने के कई उपाय सुझाए। उधर, मल्होत्रा शनिवार को कसुम्पटी स्थित आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में भी गए। इससे पूर्व उन्होंने शिमला के प्रसिद्ध जाखू मंदिर में जाकर माथा भी टेका।
विज्ञापन
विज्ञापन