{"_id":"68c574f1ed27f375ed09495f","slug":"road-construction-in-the-colony-poses-threat-to-many-buildings-shimla-news-c-19-sml1002-601175-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: सड़क निर्माण से कॉलोनी \nमें कई भवनों को खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: सड़क निर्माण से कॉलोनी में कई भवनों को खतरा
विज्ञापन

विज्ञापन
हिमुडा कॉलोनी न्यू शिमला का मामला
बीस परिवारों के फ्लैटों पर भूस्खलन का खतरा
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। राजधानी के फेस-तीन हिमुडा कॉलोनी न्यू शिमला में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने सड़क निर्माण कार्य को लेकर सवाल उठाए हैं। एसोसिएशन का कहना है कि हिमुडा कॉलोनी के ब्लॉक 17 और 18 के सामने कुछ समय पहले भारी भूस्खलन हुआ है। इससे मलबा नीचे के ब्लॉक 26 और 26 ए तक पहुंच गया है। एसाेसिएशन ने हिमुडा को शिकायत पत्र सौंपकर राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेस सचिव एचएस राजटू ने बताया कि न्यू शिमला की हिमुडा काॅलोनी में एमसी की ओर से लगातार अनुचित छेड़छाड़ की जा रही है। जबरन सड़क निकालने के कारण अब ब्लॉक में रहने वाले 20 परिवारों को खतरा पैदा हो गया है। एसोसिएशन का कहना है कि पहले ही आगे के लिए सड़क निकलने की जगह नहीं है। वहीं अगर यह प्रक्रिया अपनानी ही थी तो पहले सुरक्षा मानकों की अनुपालना करनी चाहिए लेकिन ऐसा न करने से कॉलोनी में रहने वाले को भूस्खलन से खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले पर संज्ञान लिया जाए ताकि किसी तरह की दिक्कतें भविष्य में पेश न आएं।

Trending Videos
बीस परिवारों के फ्लैटों पर भूस्खलन का खतरा
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। राजधानी के फेस-तीन हिमुडा कॉलोनी न्यू शिमला में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने सड़क निर्माण कार्य को लेकर सवाल उठाए हैं। एसोसिएशन का कहना है कि हिमुडा कॉलोनी के ब्लॉक 17 और 18 के सामने कुछ समय पहले भारी भूस्खलन हुआ है। इससे मलबा नीचे के ब्लॉक 26 और 26 ए तक पहुंच गया है। एसाेसिएशन ने हिमुडा को शिकायत पत्र सौंपकर राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेस सचिव एचएस राजटू ने बताया कि न्यू शिमला की हिमुडा काॅलोनी में एमसी की ओर से लगातार अनुचित छेड़छाड़ की जा रही है। जबरन सड़क निकालने के कारण अब ब्लॉक में रहने वाले 20 परिवारों को खतरा पैदा हो गया है। एसोसिएशन का कहना है कि पहले ही आगे के लिए सड़क निकलने की जगह नहीं है। वहीं अगर यह प्रक्रिया अपनानी ही थी तो पहले सुरक्षा मानकों की अनुपालना करनी चाहिए लेकिन ऐसा न करने से कॉलोनी में रहने वाले को भूस्खलन से खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले पर संज्ञान लिया जाए ताकि किसी तरह की दिक्कतें भविष्य में पेश न आएं।
विज्ञापन
विज्ञापन