Shimla: संदीपनी बोले- हिमाचल में घटिया दवाओं से जनता की सेहत से खिलवाड़, सरकार की लापरवाही उजागर
संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में बनी 47 दवाओं के सैंपल मानकों पर फेल होना इस बात का प्रमाण है कि दवा निर्माण और गुणवत्ता नियंत्रण की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।
विस्तार
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने हिमाचल प्रदेश में दवाओं के सैंपल फेल होने के गंभीर मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह सीधे तौर पर जन स्वास्थ्य से जुड़ा अत्यंत गंभीर विषय है और कांग्रेस सरकार की घोर लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बनी 47 दवाओं के सैंपल मानकों पर फेल होना इस बात का प्रमाण है कि दवा निर्माण और गुणवत्ता नियंत्रण की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उनमें रोजमर्रा और जीवनरक्षक दवाएं शामिल हैं। यह सीधे तौर पर प्रदेश के मरीजों की जान से खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि सोलन, सिरमौर और ऊना जिलों की दवा इकाइयों से जुड़े सैंपल फेल होना हिमाचल जैसे फार्मा हब के लिए बेहद चिंताजनक स्थिति है।
संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि यह भी किसी से छिपा नहीं है कि कांग्रेस सरकार मेडिकल डिवाइस पार्क को बढ़ावा नहीं देना चाहती, इसलिए उसके कार्यों में लगातार विघ्न डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क जैसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट से उच्च गुणवत्ता वाले चिकित्सा उत्पाद, निवेश और रोजगार के अवसर पैदा हो सकते हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सरकार की नीतिगत उदासीनता और अड़ंगे इस परियोजना को नुकसान पहुंचा रहे हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने मांग की कि घटिया और मानकों से नीचे दवाएं बनाने वाली कंपनियों के लाइसेंस तत्काल रद्द किए जाएं। संबंधित सरकारी अधिकारियों और निरीक्षकों की जिम्मेदारी तय की जाए। दोषी कंपनियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई और भारी जुर्माना लगाया जाए। दवा गुणवत्ता से समझौता करने वालों के खिलाफ कड़े कानून लागू किए जाए और मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना को बिना राजनीति के तत्काल गति दी जाए।
अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल के विकास में योगदान अविस्मरणीय: बिंदल
शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा हिमाचल प्रदेश में अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस 25 दिसंबर को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएगी। अटल का जन्मदिवस देशभर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है और प्रदेश के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय और ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश के विकास की मजबूत नींव अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी, उसे प्रत्येक हिमाचलवासी को स्मरण करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस, 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस और 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को प्रदेशभर में सामूहिक रूप से सुना जाएगा। डॉ. बिंदल ने कहा कि ये तीनों दिन देश, प्रदेश और समाज को सेवा, सुशासन, राष्ट्रभक्ति और विकास के मूल्यों से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण अवसर हैं।