{"_id":"5c1f6d60bdec2257132aaf8f","slug":"saurav-thakur-selected-for-republic-day-parade-2019-mandi-himachal-pradesh","type":"story","status":"publish","title_hn":"गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में परेड करेंगे हिमाचल के सौरव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में परेड करेंगे हिमाचल के सौरव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, करसोग (मंडी)
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Sun, 23 Dec 2018 04:41 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राजकीय महाविद्यालय करसोग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सौरव ठाकुर का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. दीपा शर्मा ने बताया कि यह महाविद्यालय के लिए हर्ष की बात है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के दो वालंटियर सौरव ठाकुर और प्रीति वर्मा ने सीकर (राजस्थान) में आयोजित प्री-आरडी कैंप में भाग लिया था।
Trending Videos
इसमें सौरव का चयन गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली के लिए हुआ है। महाविद्यालय का ये होनहार छात्र दिल्ली में राजपथ पर परेड कर हिमाचल का नाम रोशन करेगा। गत सप्ताह इसी कॉलेज के तीन स्वयंसेवियों हितेश कुमार, कविता शर्मा और अंशिका शर्मा ने जयपुर (राजस्थान) में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेकर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिविर के दौरान तीनों विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया और प्रदेश की कला एवं संस्कृति का बखूबी प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने जानकारी दी कि ये महाविद्यालय करसोग के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि हितेश कुमार को हिमाचल प्रदेश प्रतिनिधि दल का बेस्ट वालंटियर घोषित किया गया।