{"_id":"69736e16ee873ed36f034afb","slug":"shimla-jee-main-exam-affected-by-snowfall-many-candidates-unable-to-reach-the-exam-center-2026-01-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: बर्फबारी से जेईई मेन परीक्षा प्रभावित, केंद्र तक नहीं पहुंच सके कई अभ्यर्थी; की ये मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: बर्फबारी से जेईई मेन परीक्षा प्रभावित, केंद्र तक नहीं पहुंच सके कई अभ्यर्थी; की ये मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Sat, 24 Jan 2026 06:00 AM IST
विज्ञापन
सार
शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी से जेईई मेन परीक्षा देने अभ्यर्थियों की मेहनत पर पानी फेर गया। हुआ यूं कि फिसलन भरी सड़कों और यातायात ठप रहने के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच सके। पढ़ें पूरी खबर...
परीक्षा देने आए अभ्यर्थी।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी शिमला और ऊपरी शिमला के क्षेत्रों में शुक्रवार को हुई बर्फबारी ने जेईई मेन परीक्षा को प्रभावित किया। फिसलन भरी सड़कों और यातायात ठप रहने के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच सके। जेईई मेन परीक्षा का केंद्र शिमला जिले के घणाहट्टी स्थित संस्कृत स्कूल में था, लेकिन मौसम की मार के चलते कई अभ्यर्थी तय समय पर केंद्र में नहीं पहुंच सके।
Trending Videos
सुबह से ही शिमला शहर, ठियोग, कोटखाई, नारकंडा, रोहड़ू और चौपाल क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। सड़कों पर जमी बर्फ के कारण कई संपर्क मार्ग बंद रहे, जबकि मुख्य सड़कों पर भी भारी फिसलन बनी रही। ऊपरी शिमला और शिमला शहर से घणाहट्टी परीक्षा केंद्र की ओर आने वाले छात्रों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई छात्रों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि दोबारा परीक्षा कराई जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
टॉलैंड के पास बर्फ ने रोका रास्ता....
प्रियांशु नेगी ने बताया कि वह सुबह घणाहट्टी स्थित संस्कृत स्कूल के लिए निकले, लेकिन टॉलैंड के पास सड़क पर जमी बर्फ ने वाहनों की आवाजाही रोक दी। ट्रैफिक जाम में फंसने के कारण वह समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच सके। प्रत्युष वर्मा ने कहा कि सड़क पर भारी फिसलन रही, जिससे कई वाहन बीच रास्ते में ही रुक गए। उन्होंने पैदल आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन दूरी अधिक होने के कारण परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पाए।
सुजल नेगी ने बताया कि ऊपरी शिमला से आने वाले छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। टॉलैंड क्षेत्र में ट्रैफिक पूरी तरह ठप रहा और सार्वजनिक परिवहन बंद रहने से कई छात्र परीक्षा से वंचित रह गए। निश्का मुल्तानी ने कहा कि उन्होंने परीक्षा की पूरी तैयारी की थी, लेकिन बर्फबारी ने पानी फेर दिया। सड़क पर फिसलन के कारण वाहन बार-बार फिसले और आगे जाना संभव नहीं हो पाया। स्नेहा मिश्रा ने कहा कि जेईई मेन जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में शामिल न हो पाना बेहद निराशाजनक है। मौसम से प्रभावित छात्रों के लिए अलग तिथि तय करने की मांग की।