{"_id":"65d4f272ddd800ac4a023fc4","slug":"shimla-pratibha-singh-reached-home-to-meet-prakash-chaudhary-2024-02-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla: संगठन और सरकार से नाराज पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी से मिलने घर पहुंचीं प्रतिभा सिंह, घंटे भर मंत्रणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla: संगठन और सरकार से नाराज पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी से मिलने घर पहुंचीं प्रतिभा सिंह, घंटे भर मंत्रणा
अमर उजाला नेटवर्क, शिमला
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 21 Feb 2024 12:13 AM IST
सार
उन्होंने करीब एक घंटे तक प्रकाश चौधरी के साथ मंत्रणा की और उनके दुख दर्द को साझा किया। उन्होंने प्रकाश चौधरी की नाराजगी को जायज ठहराया है। इसी के साथ शिमला पहुंचने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी इस बारे बात करने की बात कही है।
विज्ञापन
सब ठीक है...
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस पार्टी संगठन व सरकार से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी को मनाने उनके निवास स्थान पर मंगलवार देर शाम को सांसद एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह स्वयं पहुंचीं। उन्होंने करीब एक घंटे तक प्रकाश चौधरी के साथ मंत्रणा की और उनके दुख दर्द को साझा किया। उन्होंने प्रकाश चौधरी की नाराजगी को जायज ठहराया है। इसी के साथ शिमला पहुंचने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी इस बारे बात करने की बात कही है।
Trending Videos
मंत्रणा के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए प्रतिभा सिंह ने पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी के साथ हुई मंत्रणा की जानकारी देते हुए बताया कि प्रकाश चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी से त्यागपत्र दिया है, इसकी जानकारी इन्हें मीडिया के माध्यम से मिली थी। इसलिए वे बातचीत करने के लिए यहां पहुंची हैं। बताया कि बल्ह विधानसभा क्षेत्र में सरकार के स्तर पर बहुत सी ऐसी कमियां रही हैं, जिससे यह आहत हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर प्रकाश चौधरी ने कहा कि प्रतिभा सिंह से विस्तृत बातचीत हुई है और इन्हें पूरी उम्मीद है कि पार्टी मेरी नाराजगी पर गौर करेगी और पार्टी हित में सही फैसला लेगी। कहा कि मेरे लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बल्ह का कार्यकर्ता सबसे पहले है, जिनके दम पर मैं नेता बना हूं। कहा कि कार्यकर्ताओं ने पार्टी व सरकार को दो दिन का समय दिया है। यदि पार्टी कोई सही निर्णय नहीं लेती है तो बल्ह का कार्यकर्ता जो निर्णय लेगा मैं इनके साथ रहूंगा।