{"_id":"6920620836cb8cda9507d338","slug":"students-won-in-quiz-shimla-news-c-19-sml1002-635508-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: भाषण में कुशल, क्विज में हर्ष और नविता प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: भाषण में कुशल, क्विज में हर्ष और नविता प्रथम
विज्ञापन
विज्ञापन
राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा में कॉमफिएस्टा–2025 का समापन
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव कॉमफिएस्टा–2025 शुक्रवार को संपन्न हुआ। प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। क्विज प्रतियोगिता में हर्ष और नविता प्रथम रहे। भाषण प्रतियोगिता में कुशल प्रथम स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग में आयुष प्रथम, कार्तिक द्वितीय और तन्वी तृतीय रहे। नारा लेखन में आरती प्रथम, अंश चौधरी द्वितीय और सोनम तृतीय स्थान पर रही। रील मेकिंग प्रतियोगिता में वंश सूद प्रथम, अरमान व आदित्य संयुक्त द्वितीय और मयंक तृतीय स्थान पर रहे। दूसरे दिन भी छात्रों ने फूड स्टॉल लगाए जिन्हें फैकल्टी और विद्यार्थियों ने खूब सराहा।
समापन समारोह में प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने कहा कि वैश्विक व्यापार जगत तेजी से बदल रहा है और छात्रों को डिजिटल अर्थव्यवस्था, स्टार्टअप संस्कृति और नए व्यावसायिक रुझानों को अपनाने की आवश्यकता है। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. पीडी कौशल, शोध एवं विकास प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. राकेश शर्मा, प्रो. विजैता चांगकुम, प्रो. संदीप कुमार, डॉ. शिल्पा चौहान और डॉ. धनिशा नेगी सहित कई संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव कॉमफिएस्टा–2025 शुक्रवार को संपन्न हुआ। प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। क्विज प्रतियोगिता में हर्ष और नविता प्रथम रहे। भाषण प्रतियोगिता में कुशल प्रथम स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग में आयुष प्रथम, कार्तिक द्वितीय और तन्वी तृतीय रहे। नारा लेखन में आरती प्रथम, अंश चौधरी द्वितीय और सोनम तृतीय स्थान पर रही। रील मेकिंग प्रतियोगिता में वंश सूद प्रथम, अरमान व आदित्य संयुक्त द्वितीय और मयंक तृतीय स्थान पर रहे। दूसरे दिन भी छात्रों ने फूड स्टॉल लगाए जिन्हें फैकल्टी और विद्यार्थियों ने खूब सराहा।
समापन समारोह में प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने कहा कि वैश्विक व्यापार जगत तेजी से बदल रहा है और छात्रों को डिजिटल अर्थव्यवस्था, स्टार्टअप संस्कृति और नए व्यावसायिक रुझानों को अपनाने की आवश्यकता है। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. पीडी कौशल, शोध एवं विकास प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. राकेश शर्मा, प्रो. विजैता चांगकुम, प्रो. संदीप कुमार, डॉ. शिल्पा चौहान और डॉ. धनिशा नेगी सहित कई संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन