{"_id":"697e164823ebb10f9c0659af","slug":"silver-is-no-longer-being-traded-in-gold-in-the-capital-shimla-news-c-19-sml1002-671207-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: राजधानी में सोने के कारोबार में अब नहीं हो रही चांदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: राजधानी में सोने के कारोबार में अब नहीं हो रही चांदी
विज्ञापन
विज्ञापन
सोना-चांदी के दामों में हर रोज हो रहे उतार चढ़ाव से सर्राफा कारोबार प्रभावित, नहीं मिल रहे ग्राहक कारोबारियों को दस दिन से होलसेल सप्लाई ठप
दामों की अनिश्चितता से ग्राहक और कारोबारी दोनों परेशान
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दामों में चल रहे भारी उतार-चढ़ाव के चलते राजधानी का सर्राफा कारोबार भी प्रभावित हुआ है।
शहर के आभूषण कारोबारियों को दस दिन से होलसेल सप्लाई नहीं मिली है। खरीदारी के लिए ग्राहक भी नहीं पहुंच रहे। हालत यह है कि कारोबारी खाली हाथ बैठे हैं। इन सभी को अब केंद्र के बजट का इंतजार है। कारोबारियों का कहना है कि केंद्रीय बजट के बाद सोने और चांदी के दामों में स्थिरता आ सकती है। शिमला शहर और उपनगरों में आभूषण के 50 से ज्यादा बड़े कारोबारी हैं। शादियों के शुभ मुहूर्त शुरू हो चुके हैं लेकिन आभूषण की खरीदारी बढ़ने की बजाय लगातार घटती जा रही है। चांदी के दामों में सबसे ज्यादा उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। इसके चलते शहर की ज्यादातर दुकानों में फिलहाल चांदी के गहने बेहद कम हैं। कारोबारियों के अनुसार होलसेल में होने वाली चांदी की सप्लाई पिछले कई दिन से ठप है।
शहर की दुकानों में सिर्फ उन ग्राहकों को ही चांदी के गहनों की डिलीवरी दी जा रही है जिन्होंने कई महीने एडवांस बुकिंग कर रखी थी। इसके अलावा ग्राहक सिर्फ दामों की इंक्वायरी ही कर रहे हैं। पिछले दस दिन से लगातार नए रिकॉर्ड कायम कर रही चांदी में शनिवार को अचानक करीब एक लाख की भारी गिरावट देखी गई है। शिमला शहर में शुक्रवार को 3.87 लाख रुपये किलो बिकी चांदी शनिवार शाम तक 2.86 लाख रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। दामों में गिरावट और बढ़ोतरी को देखते हुए फिलहाल कारोबार ठप हो गया है।
चांदी की खरीदारी न के बराबर
सोने की तुलना में चांदी के दामाें में तेजी से बदलाव हो रहा है। छह महीने पहले तक लोग सोने से ज्यादा चांदी में निवेश कर रहे थे। अब इसके उल्ट चांदी से ज्यादा सोने को प्राथमिकता दे रहे हैं। आभूषण कारोबारी अमन कुमार ने कहा कि लोग चांदी के गहनों की अब न के बराबर खरीदारी कर रहे हैं। सोने की खरीदारी घटी है लेकिन बिक्री हो रही है। चांदी सिर्फ ज्यादा जरूरी होने पर ही लोग खरीद रहे हैं।
रेट के चलते कारोबार बहुत मंदा
शहर के लोअर बाजार में राजेंद्र ज्वैलर्स के मालिक सुफल सूद ने कहा कि दामों में भारी उतार चढ़ाव के चलते शहर में होलसेल सप्लाई लगभग ठप है। कारोबार काफी मंदा हो गया है। अब बजट से उम्मीद है। बजट के बाद बाजार में सुधार आ सकता है।
Trending Videos
दामों की अनिश्चितता से ग्राहक और कारोबारी दोनों परेशान
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दामों में चल रहे भारी उतार-चढ़ाव के चलते राजधानी का सर्राफा कारोबार भी प्रभावित हुआ है।
शहर के आभूषण कारोबारियों को दस दिन से होलसेल सप्लाई नहीं मिली है। खरीदारी के लिए ग्राहक भी नहीं पहुंच रहे। हालत यह है कि कारोबारी खाली हाथ बैठे हैं। इन सभी को अब केंद्र के बजट का इंतजार है। कारोबारियों का कहना है कि केंद्रीय बजट के बाद सोने और चांदी के दामों में स्थिरता आ सकती है। शिमला शहर और उपनगरों में आभूषण के 50 से ज्यादा बड़े कारोबारी हैं। शादियों के शुभ मुहूर्त शुरू हो चुके हैं लेकिन आभूषण की खरीदारी बढ़ने की बजाय लगातार घटती जा रही है। चांदी के दामों में सबसे ज्यादा उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। इसके चलते शहर की ज्यादातर दुकानों में फिलहाल चांदी के गहने बेहद कम हैं। कारोबारियों के अनुसार होलसेल में होने वाली चांदी की सप्लाई पिछले कई दिन से ठप है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर की दुकानों में सिर्फ उन ग्राहकों को ही चांदी के गहनों की डिलीवरी दी जा रही है जिन्होंने कई महीने एडवांस बुकिंग कर रखी थी। इसके अलावा ग्राहक सिर्फ दामों की इंक्वायरी ही कर रहे हैं। पिछले दस दिन से लगातार नए रिकॉर्ड कायम कर रही चांदी में शनिवार को अचानक करीब एक लाख की भारी गिरावट देखी गई है। शिमला शहर में शुक्रवार को 3.87 लाख रुपये किलो बिकी चांदी शनिवार शाम तक 2.86 लाख रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। दामों में गिरावट और बढ़ोतरी को देखते हुए फिलहाल कारोबार ठप हो गया है।
चांदी की खरीदारी न के बराबर
सोने की तुलना में चांदी के दामाें में तेजी से बदलाव हो रहा है। छह महीने पहले तक लोग सोने से ज्यादा चांदी में निवेश कर रहे थे। अब इसके उल्ट चांदी से ज्यादा सोने को प्राथमिकता दे रहे हैं। आभूषण कारोबारी अमन कुमार ने कहा कि लोग चांदी के गहनों की अब न के बराबर खरीदारी कर रहे हैं। सोने की खरीदारी घटी है लेकिन बिक्री हो रही है। चांदी सिर्फ ज्यादा जरूरी होने पर ही लोग खरीद रहे हैं।
रेट के चलते कारोबार बहुत मंदा
शहर के लोअर बाजार में राजेंद्र ज्वैलर्स के मालिक सुफल सूद ने कहा कि दामों में भारी उतार चढ़ाव के चलते शहर में होलसेल सप्लाई लगभग ठप है। कारोबार काफी मंदा हो गया है। अब बजट से उम्मीद है। बजट के बाद बाजार में सुधार आ सकता है।
