{"_id":"697e5c1a59736afeea03feb9","slug":"union-budget-himachal-hopes-for-special-state-category-benefits-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Union Budget: हिमाचल को रेल, हवाई परियोजनाओं और आपदा राहत में मदद की उम्मीद, विशेष राज्य श्रेणी के लाभ की आस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Union Budget: हिमाचल को रेल, हवाई परियोजनाओं और आपदा राहत में मदद की उम्मीद, विशेष राज्य श्रेणी के लाभ की आस
अमर उजाला नेटवर्क, शिमला
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 01 Feb 2026 01:16 AM IST
विज्ञापन
सार
प्रदेश को विशेष राज्य श्रेणी का लाभ मिल सकता है। आपदा राहत के लिए भी राज्य को खास मदद मिल सकती है। रेल और हवाई परियोजनाओं के लिए भी केंद्र से हिमाचल प्रदेश को बजट मिल सकता है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार के आम बजट से कई उम्मीदें हैं। प्रदेश को विशेष राज्य श्रेणी का लाभ मिल सकता है। आपदा राहत के लिए भी राज्य को खास मदद मिल सकती है। रेल और हवाई परियोजनाओं के लिए भी केंद्र से हिमाचल प्रदेश को बजट मिल सकता है।
Trending Videos
आम बजट के बनने की प्रक्रिया के बीच मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हाल ही में 15 जनवरी को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट कर उनसे राज्य की वित्तीय स्थिति पर चर्चा की थी और हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए केंद्र सरकार से उदार सहायता देने का आग्रह किया था। उन्होंने राजस्व घाटा अनुदान को न्यूनतम 10,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष निर्धारित किए जाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने पहाड़ी राज्यों के लिए अलग से ग्रीन फंड के गठन की पैरवी की थी। प्रति वर्ष 50,000 करोड़ रुपये का प्रावधान सुनिश्चित किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, 10 जनवरी को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में बतौर वित्त मंत्री शामिल हुए राजेश धर्माणी ने भी केंद्र सरकार के समक्ष कई मांगें रखी हैं। बजट पूर्व राज्यों की प्रस्तुतियों के लिए आयोजित हुई इस बैठक में हिमाचल को बीआईएस की ओर से भूकंप जोन छह में रखे जाने का मामला उठाते हुए इसी हिसाब से हिमाचल को फंडिंग करने का मामला उठाया था।
हिमाचल उम्मीद कर रहा है कि केंद्र इस दिशा में सोचते हुए हिमाचल को अतिरिक्त मदद दे सकता है। राजस्व घाटा अनुदान को भी पांच साल की औसत निकालकर देने का उन्होंने अनुरोध किया था। पहाड़ी राज्यों के लिए फंडिंग के नियम बदलने का अनुरोध किया गया था। जीएसटी प्रतिपूर्ति करने का भी मामला उठाया था। इसके अलावा उन्होंने राज्य में रेलवे और हवाई प्रोजेक्टों की लागत का शत-प्रतिशत खर्च उठाने का अनुरोध किया था।
सांसद भारद्वाज को पर्यटन क्षेत्र में सहयोग की उम्मीद
कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट से भाजपा सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि हिमाचल प्रदेश को पर्यटन, रेलवे, आधारभूत ढांचा विकास, शिक्षा आदि के लिए केंद्र सरकार के आम बजट में प्रावधान होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का भला केवल पर्यटन क्षेत्र से ही हो सकता है। इसके लिए बजट में जरूर मदद मिलेगी। उन्होंने एक मुद्दा कांगड़ा में रेल लाइन को ब्रॉड गेज करने का भी रखा है। इस दिशा में भी केंद्र सरकार आगे बढ़ रही है।
बजट आने से पहले क्या बता सकते हैं : कश्यप
शिमला संसदीय सीट से लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि बजट में क्या मिलेगा, इसका पता रविवार को ही चलेगा। उससे पहले वह क्या बता सकते हैं।
हिमाचल को कई उम्मीदें : डॉ. सिकंदर
राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने कहा कि सभी सांसद अलग-अलग मंत्रालयों में मिले हैं। हिमाचल प्रदेश में रेल विस्तार और अन्य आधारभूत ढांचा विकास को लेकर मांगें उठा चुके हैं। बजट से उम्मीद है कि हिमाचल के लिए भी इसमें प्रावधान होंगे। बाकी रविवार को बजट के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
