{"_id":"697e14ec1a1f6f0926004c83","slug":"the-absconding-smuggler-kept-roaming-around-in-shimla-after-getting-his-hair-and-beard-cut-shimla-news-c-19-sml1002-671191-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: बाल और दाड़ी कटवा शिमला \nमें ही घूमता रहा फरार तस्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: बाल और दाड़ी कटवा शिमला में ही घूमता रहा फरार तस्कर
विज्ञापन
विज्ञापन
नौ दिन बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
शोघी से पुलिस हिरासत से हो गया था 9 दो 11
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। शोघी में हिरासत से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद बालूगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। आरोपी सिर के बाल और दाड़ी कटवाकर शिमला में घूमता रहा। अब आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
मामला 22 जनवरी का है जब स्पेशल सेल की टीम ने शोघी में चंडीगढ़ की ओर से आ रही गाड़ी को तलाशी के लिए रोका। इस दौरान गाड़ी में तीन व्यक्ति सवार थे। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 9.480 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। इस दौरान जब एसआईयू की टीम आरोपियों को बालूगंज पुलिस के सुपुर्द कर रही थी तो इस दौरान आरोपी विकास ने बीमार होने की बात कही। इस दौरान उसे एक पुलिस कर्मी पीछे की ओर ले गया तो वह उल्टी करने लगा और इसी बीच छलांग लगाकर जंगल की ओर भाग गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई टीमों का गठन कर उसे तलाश करना शुरू किया लेकिन वह उनके हाथ नहीं आया। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश के लिए गहन पड़ताल शुरू की और अब उसे शिमला से ही पकड़ लिया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अलावा पुलिस कस्टडी से भागने के मामले में भी एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने बाल और दाड़ी भी कटवा ली थी जिससे उसकी पहचान न हो सके। इसके बावजूद पुलिस ने उसे पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। डीआईजी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस हिरासत से भागने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया है। कानून के अनुसार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
शोघी से पुलिस हिरासत से हो गया था 9 दो 11
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। शोघी में हिरासत से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद बालूगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। आरोपी सिर के बाल और दाड़ी कटवाकर शिमला में घूमता रहा। अब आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
मामला 22 जनवरी का है जब स्पेशल सेल की टीम ने शोघी में चंडीगढ़ की ओर से आ रही गाड़ी को तलाशी के लिए रोका। इस दौरान गाड़ी में तीन व्यक्ति सवार थे। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 9.480 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। इस दौरान जब एसआईयू की टीम आरोपियों को बालूगंज पुलिस के सुपुर्द कर रही थी तो इस दौरान आरोपी विकास ने बीमार होने की बात कही। इस दौरान उसे एक पुलिस कर्मी पीछे की ओर ले गया तो वह उल्टी करने लगा और इसी बीच छलांग लगाकर जंगल की ओर भाग गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई टीमों का गठन कर उसे तलाश करना शुरू किया लेकिन वह उनके हाथ नहीं आया। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश के लिए गहन पड़ताल शुरू की और अब उसे शिमला से ही पकड़ लिया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अलावा पुलिस कस्टडी से भागने के मामले में भी एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने बाल और दाड़ी भी कटवा ली थी जिससे उसकी पहचान न हो सके। इसके बावजूद पुलिस ने उसे पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। डीआईजी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस हिरासत से भागने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया है। कानून के अनुसार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
