सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Sirmaur: Nahan and Solan are responsible for handling fire incidents, Renuka Vis does not have a fire station.

सिरमाैर: अग्निकांड से निपटने की जिम्मेवारी नाहन और सोलन पर, रेणुका विस में नहीं है फायर स्टेशन

संवाद न्यूज एजेंसी, नाहन (सिरमौर)। Published by: Krishan Singh Updated Fri, 16 Jan 2026 01:11 PM IST
विज्ञापन
सार

 विधानसभा क्षेत्र रेणुका जी में ददाहू, हरिपुरधार, नौहराधार सहित अन्य क्षेत्र आते हैं। नाहन से नौहराधार क्षेत्र की दूरी 100 किलोमीटर के करीब है।

Sirmaur: Nahan and Solan are responsible for handling fire incidents, Renuka Vis does not have a fire station.
अग्निकांड। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रेणुका जी में लाखों लोगों की आग जैसी घटनाओं से बचाने की जिम्मेवारी नाहन और सोलन पर है। यहां न तो कोई फायर स्टेशन है और न ही चौकी। यहां यदि आग लगने की घटना हो भी जाए तो जब तक नाहन या सोलन से दमकल दस्ते पहुंचते हैं तब तक सब स्वाह हो जाता है। विधानसभा क्षेत्र रेणुका जी में ददाहू, हरिपुरधार, नौहराधार सहित अन्य क्षेत्र आते हैं। नाहन से नौहराधार क्षेत्र की दूरी 100 किलोमीटर के करीब है। इसके अलावा आसपास के गांव भी यहां हैं। इन क्षेत्रों में लोगों ने सर्दी से बचने के लिए अधिकतर मकान लकड़ी के हैं। इसके चलते मकानों में आग जल्दी फैलती है। हर साल जिला के उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में आग लगने की घटना सामने आती है। 

Trending Videos

जिले में मात्र दो अग्निशमन केंद्र
जिले में नाहन और पांवटा साहिब में ही अग्निशमन केंद्र हैं। इसके अलावा शिलाई में अग्निशमन उपकेंद्र और कालाअंब में अग्निशमन चौकी है। सरकार ने राजगढ़ में अग्निशमन केंद्र खोलने को लेकर बजट में घोषणा की है। पूरे जिला का भार इन केंद्रों पर ही है। जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से दो में आग पर काबू पाने के लिए कोई भी सुविधा नहीं है। सराहां, राजगढ़, नैनाटिक्कर, नारग, पझौता, रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के संगड़ाह, हरिपुरधार, नौहराधार, रेणुका जी, ददाहू सहित अन्य क्षेत्रों में यदि आग लगती है तो यहां अन्य क्षेत्रों से दमकल दस्ते पहुंचते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

गैस सिलिंडर का इस्तेमाल करते ये सावधानियां बरतें
 हिमाचल प्रदेश के राज्य अग्नि निवारण अधिकारी नितिन धीमान ने कहा कि राज्य में सर्दियों में आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं। पुराने वक्त में चूल्हे और तरह से बनाए जाते थे। उनसे आग की घटनाएं भी कम होती थीं और अब बाजार से जिस तरह के चूल्हे लाए जा रहे हैं, जिन्हें बुखारी बोलते हैं। वे ज्यादा आग पकड़ रहे हैं। आग स्टील के चूल्हों से ज्यादा लगती है। गैस सिलिंडर को ब्लैक में नहीं लिया जाना चाहिए। सिलिंडर का इस्तेमाल करते वक्त पूरी सावधानियां बरतें। जैसे ही आग लगे, तुरंत 100 नंबर और 102 पर फोन करें, जिससे अग्निशमन अधिकारियों की मदद ली जा सके। खुद भी बुझाएं, मगर तकनीकी सहायता लेकर जल्दी काबू पाया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed