हिमाचल के विद्यार्थी अगले सत्र से अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी कर सकेंगे बीटेक

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर अब अंग्रेजी के साथ हिंदी माध्यम में भी बीटेक की पढ़ाई करवाएगा। कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में बुधवार को दड़ूही में हुई विवि की बोर्ड ऑफ गवर्नर (बीओजी) की बैठक में शैक्षणिक परिषद में मंजूर सभी प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। नई शिक्षा नीति में भी इसका प्रावधान किया जा चुका है। बैठक में विवि के ऑफ कैंपस लाहुल-स्पीति में इस सत्र में एमबीए (पर्यटन) शुरू करने का निर्णय लिया है। अगले सत्र से विवि में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने, तीसरे दीक्षांत समारोह को आयोजित करने, परिसर के विस्तार का मास्टर प्लान बनाने, आईटी के सभी कार्यों के लिए यूआईसीटी (विश्वविद्यालय सूचना और संचार प्रौद्योगिकी) भवन बनाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी।

बैठक में तकनीकी विवि को वित्तीय एवं शैक्षणिक स्वायत्तता देने और विवि के शिक्षक और गैर शिक्षकों के पदों को भरने का मामला उठाया। परिसर में मिल्कफेड के उत्पाद का सेल सेंटर को खोलने, परिसर में पानी की आपूर्ति के ट्यूबवेल लगाने, शैक्षणिक परिषद के स्वीकृत दड़ूही स्थित परिसर में अनुसंधान केंद्र स्थापित करने, आईआईटी मुंबई के साथ ई-यंत्रा से तकनीकी विवि व संबंधित कॉलेजों के विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है। तकनीकी विवि परिसर में स्थापित वेब स्टूडियो के साथ प्रदेश के चार जिले जुड़ेंगे, जिससे विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से शिक्षा देने का प्रावधान मिलेगा। कुलपति ने कहा कि कोविड-19 के चलते अगले वर्ष जनवरी-फरवरी में तकनीकी विवि का तीसरा दीक्षांत समारोह करवाने की योजना है।