{"_id":"64e0b37a51c41115f10d395a","slug":"suresh-kashyap-said-upa-did-not-allow-the-parliament-to-run-so-how-did-they-raise-the-question-of-disaster-2023-08-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"HP Politics: सुरेश कश्यप बोले- यूपीए ने नहीं चलने दी संसद तो कैसे उठाते आपदा के सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
HP Politics: सुरेश कश्यप बोले- यूपीए ने नहीं चलने दी संसद तो कैसे उठाते आपदा के सवाल
संवाद न्यूज एजेंसी, नाहन (सिरमौर)
Published by: Krishan Singh
Updated Sat, 19 Aug 2023 05:51 PM IST
सार
नाहन में पत्रकारों से बातचीत में कश्यप ने कहा कि लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान यूपीए लगातार वाकआउट करता रहा। ऐसे में प्रदेश के सांसद हिमाचल में आपदा को लेकर सवाल नहीं उठा सके।
विज्ञापन
सांसद सुरेश कश्यप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रदेश के सांसदों पर उठाए सवाल पर सांसद सुरेश कश्यप ने पलटवार किया। नाहन में पत्रकारों से बातचीत में कश्यप ने कहा कि लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान यूपीए लगातार वाकआउट करता रहा। ऐसे में प्रदेश के सांसद हिमाचल में आपदा को लेकर सवाल नहीं उठा सके। कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा पर संसद चलने ही नहीं दी लेकिन फिर भी 23 विधेयकों में से 20 विधेयक पास हुए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आपदा के समय प्रदेश सरकार की पूरी सहायता कर रही है, लेकिन प्रदेश के मुखिया राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
Trending Videos
उन्होंने आपदा के समय एक बार भी सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई। केंद्र सरकार ने अब तक 384 करोड़ की पहली किश्त पहली बार जब आपदा आई थी उसी समय जारी की थी। दो दिन पहले ही पीएमजीएसवाई के तहत 2,643 करोड़ की राशि सड़कों के लिए स्वीकृत की है। भाजपा के सांसद लगातार केंद्रीय नेतृत्व से मिलते रहे हैं और हिमाचल के हित में बात कर बजट मुहैया करवा रहे हैं। कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री का ये बयान आपदा के समय शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का ये ईशारा सांसद प्रतिभा सिंह की ओर था। इसमें भाजपा सांसदों को भी लपेटा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम ने एक बार भी अपनी सांसद से नहीं पूछा कि क्या उन्होंने केंद्र सरकार के समक्ष हिमाचल में आई आपदा के संबंध में कोई बात की। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों ने वन, नाहन मेडिकल कॉलेज, एनएच समेत 35 मुद्दे संसद में रखे। लिहाजा 400 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश की सड़कों के लिए स्वीकृत हुई है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर भी निशाना साधा कि वे आपदा की घड़ी में सुप्त अवस्था में चले गए हैं। वे कहीं भी फील्ड में दिखाई नहीं दे रहे। कश्यप ने केंद्र की राहत राशि के पैसों की बंदरबांट के भी आरोप जड़े। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता के अलावा प्रताप ठाकुर, राकेश गर्ग, श्यामा पुंडीर और मनीष चौहान मौजूद रहे।