सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Very heavy to extremely heavy rainfall occurred over most parts during July 7 to 11 in himachal, which in Unpr

Himachal Rains: इस बार चार दिन में ही हो गई मानसून सीजन की 30 फीसदी बारिश, मौसम विभाग ने किया खुलासा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Wed, 12 Jul 2023 07:23 PM IST
विज्ञापन
सार

मानसून सीजन (जून से सितंबर) में होने वाली कुल बारिश की करीब 30 फीसदी बारिश इस बार चार दिन में ही हो गई जोकि रिकॉर्ड के अनुसार अप्रत्याशित है।

Very heavy to extremely heavy rainfall occurred over most parts during July 7 to 11 in himachal, which in Unpr
बाढ़ से हुई तबाही। - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन (जून से सितंबर) में होने वाली कुल बारिश की करीब 30 फीसदी बारिश इस बार चार दिन में ही हो गई जोकि रिकॉर्ड के अनुसार अप्रत्याशित है। प्रदेश में 7 से 10 जुलाई के दौरान तीव्र मानसून की स्थिति बनी रही।  इस अवधि के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 1971-2020 के दौरान मानसून सीजन (जून से सितंबर) में लंबी अवधि के औसत के रूप में 734.4 मिलीमीटर बारिश हुई। इस औसत वर्षा में से 41.6 मिलीमीटर को सामान्य माना गया। लेकिन 7 से 11 जुलाई तक सिर्फ चार दिनों में ही 223 मिलीमीटर बारिश हुई, जो रिकॉर्ड के अनुसार अप्रत्याशित है। राज्य के सभी जिलों में अत्यधिक बारिश हुई है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन



इस अवधी के दौरान किन्नौर, कुल्लू, सोलन जिले में सबसे अधिक बारिश हुई है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले में इन चार दिनों के दौरान कुल औसत की क्रमशः 43 और 33 फीसदी बारिश हुई है, जोकि अब तक सर्वाधिक है। भारी बारिश की वजह से सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। प्रमुख नदियां उफान पर आ गईं। सड़कें अवरुद्ध हो गईं, भूस्खलन हुआ, अचानक बाढ़ आ गई, पुलों को नुकसान हुआ। विद्युत और संचार प्रणाली पूरी तरह से बाधित हो गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि आम तौर पर एक मानसून सीजन के दौरान होने वाली कुल बारिश की 30 फीसदी इस बार चार दिनों में ही हो गई है, रिकॉर्ड के अनुसार अप्रत्याशित है। 

प्रदेश में फिर से भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल में प्रदेश फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कई भागों में 15 व 16 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई भागों में 18 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। वहीं, राजधानी शिमला में आज हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं। धौलाकुआं में 144.5,
रेणुकाजी 87.0,  रिकांगपिओ 42 और कोटखाई में 30.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। 

अधिकतम तापमान
शिमला में अधिकतम तापमान 22.2, सुंदरनगर 32.3, भुंतर 32.5, कल्पा 15.0, धर्मशाला 28.0, ऊना 32.4, नाहन 26.1, केलांग 20.5, सोलन 28.0, मनाली 25.1, कांगड़ा 32.7, मंडी 32.2, बिलासपुर 31.0, हमीरपुर 30.2, चंबा 33.5, डलहौजी 23.4, जुब्बड़हट्टी 26.2, कुफरी 17.8, रिकांगपिओ 16.7, सेऊबाग 28.6, धौलाकुआं 26.7 और बरठीं में 32.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed