{"_id":"650ec09445bd632bd603d3c2","slug":"vinay-sharma-said-1200-workers-will-go-from-una-to-surround-the-assembly-2023-09-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: विनय शर्मा बोले- विधानसभा का घेराव करने के लिए ऊना से जाएंगे 1200 कार्यकर्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: विनय शर्मा बोले- विधानसभा का घेराव करने के लिए ऊना से जाएंगे 1200 कार्यकर्ता
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Published by: Krishan Singh
Updated Sat, 23 Sep 2023 04:10 PM IST
विज्ञापन
भारतीय जनता पार्टी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विनय शर्मा ने कहा की 25 सितंबर को ऊना जिले से करीब 1200 कार्यकर्ता शिमला जाकर विधानसभा का घेराव करेंगे। उन्होंने जारी बयान में कहा कि प्रदेश मे कांग्रेस सरकार में पूरे प्रदेश में बेरोजगारी, अराजकता का माहौल है, युवा बेरोजगार है, कांग्रेस के पदाधिकारी कर्मचारियों को डरा धमका रहे हैं। वर्तमान में पूरे प्रदेश में आपदा से हाहाकार मची है और कांग्रेस सरकार की ओर से बंदर बांट चली है। कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है।
Trending Videos
कर्मचारियों पर दबाव डाल कर हारे कांग्रेस के नेताओं को जबरदस्ती मुख्य अतिथि बुलाया जा रहा है। आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है। सत्ता में आने से पहले कांग्रेस की तरफ से जो गारंटियां लोगों को दी गई थीं वह पूरी नहीं हो पा रही हैं। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को 10 साल पीछे कर दिया है। पेट्रोल, बिजली के दाम बढ़ाए गए जिससे प्रदेश की जनता आज अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी 25 सितंबर को विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन