{"_id":"68d6a1ff65012620cb0fcc67","slug":"wedding-and-festive-season-brings-a-boost-to-the-jewellery-business-shimla-news-c-19-sml1002-608015-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: शादी और त्योहारी सीजन से चमकने लगा आभूषण कारोबार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: शादी और त्योहारी सीजन से चमकने लगा आभूषण कारोबार
सार
शिमला में त्योहारी और शादी सीजन के चलते ज्वैलरी शोरूम में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। सोने के बढ़े दामों के बावजूद खरीदारी और एडवांस बुकिंग में तेजी आई है। कारोबारियों को आपदा के नुकसान की भरपाई की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
नवरात्र और करवाचौथ के लिए हो रही जमकर खरीदारी, एडवांस बुकिंग के लिए भी पहुंच रहे लोग
शादियों का सीजन शुरू होने से बढ़ी खरीदारी
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। शादी और त्योहारी सीजन शुरू होने से राजधानी का आभूषण कारोबार रफ्तार पकड़ने लगा है। भारी बारिश और आपदा के चलते पिछले तीन महीने राजधानी में आभूषण कारोबार मंदा था। अब सेब सीजन खत्म होने के साथ ही त्योहारी सीजन शुरू होने से कारोबार फिर चमकने लगा है।
सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर पर होने के बावजूद अब शहर के ज्वैलरी शोरूम में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। ज्यादातर गहनों की दुकानों में नवरात्र को लेकर खरीदारी हो रही है। करवाचौथ सहित शादियों के लिए भी एडवांस बुकिंग का दौर चल रहा है। कारोबारियों के अनुसार उनके पूरे साल का कारोबार सिर्फ इस त्योहारी सीजन पर निर्भर करता है। नवरात्र से लेकर दीपावली तक कारोबार तीन से चार गुना तक बढ़ने की उम्मीद है। शहर के लोअर बाजार सहित मालरोड की ज्यादातर आभूषणों के शोरूम पर शुक्रवार को ग्राहकाें की भीड़ लगी रही। स्थानीय लोगों के साथ सैलानी भी गहनों की खरीदारी कर रहे हैं। गहना कारोबारियों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि आपदा के दौरान हुए घाटे की पूर्ति त्योहारी सीजन में हो जाएगी। वहीं बहुत से गहना कारोबारियों ने लोगों की मांग पर इस सीजन में नई तरह की ज्वेलरी भी लाॅन्च की है। कारोबारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में रविवार को दुकानें खुली रहनी चाहिए। ज्यादातर लोग छुट्टी के दिन शादी या त्योहारी सीजन के लिए खरीददारी करने आएंगे, ऐसे में दुकानें बंद नहीं होनी चाहिए।
ग्राहकों के लिए निकाले हैं ऑफर
नवरात्र के दौरान ग्राहकों के लिए भी गहना कारोबारियों ने कई आकर्षक ऑफर निकाले हैं। कई कारोबारी सोने या चांदी के सिक्के ग्राहकों को दे रहे हैं तो कई डिस्काउंट दे रहे हैं। कुछेक कारोबारियों ने गिफ्ट पैक भी निकाले हैं। लेबर चार्ज, पुराने गहने बेचने आदि को लेकर भी छूट दी जा रही है। गहना कारोबारी कूपन भी दे रहे हैं जिसमें वाशिंग मशीन, टीवी से लेकर कार तक जीतने का मौका है।
त्योहारी सीजन में बढ़ी है खरीदारी : सूद
मालरोड स्थित महाश्य ज्वैलर्स शोरूम के मालिक विप्लव सूद ने कहा कि त्योहारी सीजन में कारोबार बढ़ने लगा है। उम्मीद नहीं थी कि सोना महंगा होने के बावजूद लोग उत्साह दिखाएंगे। इस दौरान दक्षिण भारत की टेंपल ज्वेलरी की सबसे अधिक डिमांड है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। इस बार कोई भी लकी ड्रॉ न करके सभी ग्राहकों को छोटी से छोटी खरीदारी पर तोहफा उसी समय दे रहे हैं। इसमें टीवी, मोबाइल, इयरफोन और माइक्रोवेव सहित अन्य चीजें शामिल हैं। यह ऑफर ग्राहकों को 30 नवंबर तक दिया जा रहा है
ग्राहकों को दी जा रही डिलीवरी : अक्षय
लोअर बाजार स्थित लालजी ज्वेलर्स शोरूम के कारोबारी अक्षय ने बताया कि त्योहारी सीजन में कारोबार में उछाल आने लगा है। लोगों ने नवरात्र के लिए गहनों की एडवांस बुकिंग करवा ली थी। अब इन लोगों को भुगतान के बाद तुरंत डिलीवरी दे रहे हैं। ग्राहक शादियों के लिए नए गहने बुक करवाने के लिए भी पहुंच रहे हैं। इस दौरान कई तरह के लकी ड्रॉ भी निकाले जा रहे हैं जिसमें दो गाड़ियां, एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन सहित अन्य बड़ी चीजें शामिल हैं। वहीं हर खरीदारी पर तोहफा दिया जाएगा।
Trending Videos
शादियों का सीजन शुरू होने से बढ़ी खरीदारी
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। शादी और त्योहारी सीजन शुरू होने से राजधानी का आभूषण कारोबार रफ्तार पकड़ने लगा है। भारी बारिश और आपदा के चलते पिछले तीन महीने राजधानी में आभूषण कारोबार मंदा था। अब सेब सीजन खत्म होने के साथ ही त्योहारी सीजन शुरू होने से कारोबार फिर चमकने लगा है।
सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर पर होने के बावजूद अब शहर के ज्वैलरी शोरूम में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। ज्यादातर गहनों की दुकानों में नवरात्र को लेकर खरीदारी हो रही है। करवाचौथ सहित शादियों के लिए भी एडवांस बुकिंग का दौर चल रहा है। कारोबारियों के अनुसार उनके पूरे साल का कारोबार सिर्फ इस त्योहारी सीजन पर निर्भर करता है। नवरात्र से लेकर दीपावली तक कारोबार तीन से चार गुना तक बढ़ने की उम्मीद है। शहर के लोअर बाजार सहित मालरोड की ज्यादातर आभूषणों के शोरूम पर शुक्रवार को ग्राहकाें की भीड़ लगी रही। स्थानीय लोगों के साथ सैलानी भी गहनों की खरीदारी कर रहे हैं। गहना कारोबारियों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि आपदा के दौरान हुए घाटे की पूर्ति त्योहारी सीजन में हो जाएगी। वहीं बहुत से गहना कारोबारियों ने लोगों की मांग पर इस सीजन में नई तरह की ज्वेलरी भी लाॅन्च की है। कारोबारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में रविवार को दुकानें खुली रहनी चाहिए। ज्यादातर लोग छुट्टी के दिन शादी या त्योहारी सीजन के लिए खरीददारी करने आएंगे, ऐसे में दुकानें बंद नहीं होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राहकों के लिए निकाले हैं ऑफर
नवरात्र के दौरान ग्राहकों के लिए भी गहना कारोबारियों ने कई आकर्षक ऑफर निकाले हैं। कई कारोबारी सोने या चांदी के सिक्के ग्राहकों को दे रहे हैं तो कई डिस्काउंट दे रहे हैं। कुछेक कारोबारियों ने गिफ्ट पैक भी निकाले हैं। लेबर चार्ज, पुराने गहने बेचने आदि को लेकर भी छूट दी जा रही है। गहना कारोबारी कूपन भी दे रहे हैं जिसमें वाशिंग मशीन, टीवी से लेकर कार तक जीतने का मौका है।
त्योहारी सीजन में बढ़ी है खरीदारी : सूद
मालरोड स्थित महाश्य ज्वैलर्स शोरूम के मालिक विप्लव सूद ने कहा कि त्योहारी सीजन में कारोबार बढ़ने लगा है। उम्मीद नहीं थी कि सोना महंगा होने के बावजूद लोग उत्साह दिखाएंगे। इस दौरान दक्षिण भारत की टेंपल ज्वेलरी की सबसे अधिक डिमांड है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। इस बार कोई भी लकी ड्रॉ न करके सभी ग्राहकों को छोटी से छोटी खरीदारी पर तोहफा उसी समय दे रहे हैं। इसमें टीवी, मोबाइल, इयरफोन और माइक्रोवेव सहित अन्य चीजें शामिल हैं। यह ऑफर ग्राहकों को 30 नवंबर तक दिया जा रहा है
ग्राहकों को दी जा रही डिलीवरी : अक्षय
लोअर बाजार स्थित लालजी ज्वेलर्स शोरूम के कारोबारी अक्षय ने बताया कि त्योहारी सीजन में कारोबार में उछाल आने लगा है। लोगों ने नवरात्र के लिए गहनों की एडवांस बुकिंग करवा ली थी। अब इन लोगों को भुगतान के बाद तुरंत डिलीवरी दे रहे हैं। ग्राहक शादियों के लिए नए गहने बुक करवाने के लिए भी पहुंच रहे हैं। इस दौरान कई तरह के लकी ड्रॉ भी निकाले जा रहे हैं जिसमें दो गाड़ियां, एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन सहित अन्य बड़ी चीजें शामिल हैं। वहीं हर खरीदारी पर तोहफा दिया जाएगा।