सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   Six accused in aerial firing case taken into custody, FIR registered against Ashu, deceased in the firing inci

Himachal: हवाई फायरिंग मामले में 6 आरोपी हिरासत में लिए, गोलीकांड के मृतक आशु पर प्राथमिकी दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसी, सोलन। Published by: Krishan Singh Updated Mon, 24 Nov 2025 12:10 PM IST
सार

 सोलन जिले की शूलिनी विवि के समीप गांव बझोल में छात्रों के दो गुटों और इनके अभिभावकों के बीच मारपीट और हवाई फायर के मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता पक्ष के छह आरोपियों को हिरासत में लिया है।

विज्ञापन
Six accused in aerial firing case taken into custody, FIR registered against Ashu, deceased in the firing inci
साइबर अपराध - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की शूलिनी विवि के समीप गांव बझोल में छात्रों के दो गुटों और इनके अभिभावकों के बीच मारपीट और हवाई फायर के मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता पक्ष के छह आरोपियों को हिरासत में लिया है। जांच के बाद शिकायतकर्ता पक्ष के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। मारपीट के दौरान शिकायत पक्ष के पास भी डंडे और राइफल थी। मामले में गिरफ्तार गोली चलाने वाले आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि 20 नवंबर को गांव बझोल में एक विवि के छात्रों के दो गुटों और इनके अभिभावकों के बीच मारपीट, हवाई फायर की एक वारदात हुई। इस मामले में पुलिस थाना सदर सोलन में एक आरोपी धर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Trending Videos

मामले की आगामी जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता पक्ष के कुछ लोग भी हाथों में राइफल, डंडे आदि लहराते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस इन लोगों की पहचान कर हिरासत में ले लिया है। आदित्य कुमार पुत्र राजबली शाह निवासी दुर्गा वस्ती, डाकघर और तहसील समालखा, पानीपत हरियाणा, आर्यन कश्यप पुत्र नरेंद्र सिंह, डाकखाना शहर मालपुर, तहसील समालखा, पानीपत हरियाणा, राजबली शाह पुत्र जग शाह निवासी दुर्गा बस्ती, डाकखाना और तहसील समालखा, पानीपत हरियाणा, नरेंद्र सिंह पुत्र पूरण सिंह निवासी गांव सैरमपुर, डाकखाना भियोली, तहसील समालखा, पानीपत हरियाणा, भूषण शाह पुत्र गोविंद शाह निवासी गांव मुरली, डाकखाना गौरीपुर, तहसील सिकटा, पानीपत हरियाणा, शिल्पी कुमारी पुत्री तूफानी शाह निवासी समालखा, पानीपत हरियाणा को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

गोलीकांड के मृतक आशु पर प्राथमिकी दर्ज 
 धर्मशाला-ऊना राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे होटल के बाहर बुधवार रात हुए गोलीकांड में मृतक आशु पुरी और छह साथियों पर हत्या के प्रयास में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आशु के साथियों पर आरोप है कि उन्होंने गोलीकांड के बाद गोली चलाने वाले परमिंद्र सिंह निवासी सनोली व उसके साथी पुरजिंद्र सिंह उर्फ पिंटू पर तेजधार हथियारों से कई वार किए। हमले में दोनों को सिर, चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। दोनों घायल वर्तमान में पीजीआई उपचाराधीन है, जहां पुरजिंद्र सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है। इस केस में में घायल गोली चलाने वाले पक्ष से आरोपी गुरजीत मान पहले से गिरफ्तार है। बताया जा रहा कि पुलिस वारदात की सीसीटीवी फुटेज का गहनता से निरीक्षण कर रही है। इसमें पता लगाया जा रहा कि गोलीकांड में किस व्यक्ति की क्या भूमिका रही। कौन कहां मौजूद था और आशु पुरी पर गोली चलाने के आरोपी परमिंद्र और उसके साथी पुरजिंद्र पर तेजधार हथियारों से किस किस युवक ने हमला किया। सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार भी किया जा सकता है। ध्यान रहे कि मामले में गोली चलाने वाले पक्ष का एक साथी गुरजीत सिंह मान पहले ही पुलिस रिमांड पर चल रहा है। अब इस मामले में और गिरफ्तारियां होना तय है। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुरजीत मान से रिमांड पर पूछताछ जारी है। दोनों पक्षों की शिकायत पर करीब 15 लोगों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई। कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। गोली चलाने का आरोप व उनका एक साथी दोनों पीजीआई में हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed